भिलाई। 23 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा भू माफिया और अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध 23 जनवरी को शिव पारा, स्टेशन मरोदा में दूसरे दिन भी बड़ी कार्यवाही की गई। अब तक शिवपारा में 10 से अधिक अवैध कब्जे तोड़े गए। आज कुल तीस हजार स्क्वायर फीट भूमि को कब्जामुक्त किया गया।
बीआरपी (वर्तमान में एस आर यू) प्लांट के पीछे शिवपारा, स्टेशन मरोदा, रेलवे ट्रैक के किनारे भी भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अवैध कब्जाधारियों और भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान जारी रहा। इस अभियान में प्रवर्तन विभाग के साथ भूमि विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
नेवई, स्टेशन मरोदा, शिव पारा में कई भू माफियाओं और दलालों द्वारा बीएसपी भूमि पर निरंतर अवैध आवास निर्माण कर विक्रय किया जा रहा है। ये दलाल बिल्डिंग मैटेरियल के सप्लायर भी है जो अवैध निर्मित आवासों को किराया पर देकर आय अर्जित कर रहे हैं।
दैनिक निरीक्षण के दौरान अवैध निर्माण की जानकारी प्राप्त होने पर प्रवर्तन अनुभाग के भूमि विभाग की टीम द्वारा इन अवैध मकानों को ढहा दिया गया है। साथ ही अवैध कब्जेधारियों को चेतावनी दी गई कि बीएसपी भूमि पर दलालों द्वारा अवैध निर्माण कर खरीद फरोख्त किया गया है। प्रवर्तन अनुभाग द्वारा इन दलालों के विरुद्ध सरकारी भूमि बेचने तथा फ्रॉड करने के आरोप में कानूनी कार्यवाही की जाएगी।