
भारत संचार निगम लिमिटे (BSNL) ने सालभर फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप का ऑफर लेकर आई है। यानी ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन के लिए एडिशनल चार्ज नहीं देना होगा। ये कंपनी द्वारा दिए जा रहे ब्रॉडबैंड प्लान में फ्री दिया जाएगा। बता दें कि बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड डेटा प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपए है। इस ऑफर का फायदा बीएसएनएल के नए और मौजूदा सभी कस्टमर्स को मिलेगा।
कैशबैक का भी ऑफर
सालभर के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ बीएसएनएल 499 रुपए तक वाले ब्रॉडबैंड प्लान पर 15 प्रतिशत का बैकशैब भी ऑफर कर रही है। वहीं, 499 से 900 रुपए के बीच वाले प्लान पर 20 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, 900 या उससे ज्यादा के प्लान पर 25 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। लैंडलाइन यूजर को भी 15 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।
बीएसएनएल का लेटेस्ट प्लान इस महीन के बाद आएगा, जिसकी कीमत 745 रुपए और उससे ज्यादा होगी। इस प्लान पर कस्टमर को अमेजन प्राइम एक्सेस फ्री दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि रिलायंस जियो फाइबर सर्विस के चलते ही कई कंपनियां अपने ब्रॉडबैंड डेटा प्लान को सस्ता कर रही हैं। रिलायंस जियो फाइबर सर्विस 5 सितंबर को लॉन्च होने वाली है।
एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान भी सस्ते हुए
एयरटेल भी अपने पोस्टपेड वी-फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान पर कई ऑफर दे रही है। कंपनी 1,599 रुपए के प्लान पर 1,000GB का बोनस डेटा दे रही है। वहीं, 1,099 रुपए वाले प्लान पर 500GB डेटा दे रही है। कंपनी अपने सबसे सस्ते वी-फाइबर 799 रुपए वाले प्लान पर 200GB डेटा दे रही है।