RO No. 12276/54

रायपुर। छत्तीसगढ़ सड़क डेवल्पमेंट कॉरपोरेशन को जल्द ही बंद किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी इन्ही कंपनियों द्वारा किया गया हैं। जिसके खिलाफ लगातार शिकायतों के साथ-साथ संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की जा रही हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए उक्त निर्णय लिया गया हैं। ज्ञात हो कुछ रोज पूर्व एक दंपत्ति भी एक्सप्रेस-वे में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। जिसके बाद से लगातार कंपनी के ठेकेदारा व अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठ रही थी।