
भिलाई। 08 अक्टूबर, 2023, (सीजी संदेश) : 07 अक्टूबर को दोपहर करीबन 03.00 बजे प्रार्थी रोहित नायक को आरोपी हरीश पाल उर्फ विक्की के द्वारा गांजा शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने पर प्रार्थी द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा मां बहन की अश्लील गलौज मारपीट करते हुए ट्रक के कांच को क्षतिग्रस्त करते हुए चाकू दिखाकर धमकाने लगा। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आदतन बदमाशो पर सतत् निगाह रखते हुए अपराधियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। 08 अक्टूबर को मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी हरीश पाल उर्फ विक्की को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए लोहे का धारदार चाकू पुलिस को बरामद कराया। आरोपी को आज 07 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी के विरूद्ध थाना सुपेला में कई अपराध दर्ज है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, प्र.आर. प्रहलाद बाजपेयी, आर. नागेश्वर राव का विशेष योगदान रहा।
अप. क्र.- 821/2023
धारा:- 294, 506, 323, 327, 427 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट
जप्ती-धारदार हथियार चाकू
आरोपी- हरीश पाल उर्फ विक्की पिता शिवचरण पाल उम्र 30 साल निवासी शंकरपारा तालाब के पास सुपेला थाना सुपेला जिला-दुर्ग।