भिलाई 24 अक्टूबर 2023। विधानसभा चुनाव 2023 मे शत् प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए निगम भिलाई द्वारा क्षेत्र के अलग अलग विधा से जुडे लोगो को नवरात्रि मे शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया गया नवरात्र के अंतिम दिवस युवा खिलाड़ियों ने संकल्प लिया।भिलाई नगर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर सम्पूर्ण निगम क्षेत्र मे नवरात्र के नौ संकल्प अन्तर्गत अलग अलग क्षेत्र मे कार्य करने वाले महिला,पुरूष, युवा,व्यापारी,श्रमिक, स्वास्थ कर्मियों शासकीय कर्मचारियों को आने वाले विधानसभा चुनाव मे शत् प्रतिशत मतदान करने तथा अन्य मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।नवरात्रि के अन्तिम दिवस निगम की टीम भिलाई के विभिन्न खेल मैदान मे पहुँच कर खिलाड़ियों को शत् प्रतिशत मतदान बिना भय, जाति,धर्म के भेद तथा बिना किसी दवाब व लालच मे आये बिना निर्भिक होकर मतदान करने का संकल्प दिलाया। निगम द्वारा चलाये गये इस अभियान का लोगो ने सराहना करते हुए अनेक संगठन ने स्वस्फूर्त होकर मतदान दिवस 17 नवम्बर को अपने प्रतिष्ठान मे कार्यरत कर्मचारियों को मतदान हेतु दो घंटे का अवकाश देकर शत् प्रतिशत मतदान मे अपनी भागीदारी निभाने का वचन दिया।
शत प्रतिशत मतदान के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान,,, नवरात्रि में नव संकल्प के रूप में
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment