भिलाई 2 मई 2024।लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार गस्त और फ्लैग मार्च कर रही है। आम जनमानस और मतदाता निर्भीक, निडर होकर मतदान करें इसलिए दुर्ग पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। सुपेला थाना से देर रात निकले इस फ्लैग मार्च की अगुवाई एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी भिलाई सत्य प्रकाश तिवारी ने किया।
सुपेला क्षेत्र की गलियों से जैसे ही वोट की आवाज सुनाई दी लोग घरों से निकलर देखने लगे और जयहिंद बोलकर फोर्स का स्वागत भी किया। इस पैदल फ्लैग मार्च में दुर्ग पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की टीम ने खासकर सुपेला के संवेदनशील इलाकों का दौरा किया। ताकि लोगों को यह एहसास हो कि पुलिस और सेंट्रल फोर्स उनके सुरक्षा के लिए है। वह निर्भीक, निडर, निश्चित होकर मतदान करे। सैकड़ो की संख्या में शामिल होकर फोर्स और जवानों ने बैग मार्च निकाला है।