दुर्ग। 16 अक्टूबर, 2023, (सीजी संदेश) : आगामी चुनाव के मध्य नगर जिले में वाहन चेकिंग की कार्यवाही लगातार जारी है जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं जिसके तहत चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव द्वारा लगाए गए चेकिंग पॉइंट को देखकर चौकी सिलतरा थाना धरसीवा जिला रायपुर से चोरी हुए ट्क क्रमांक CG-12-S-5784 कीमती 25,00000/ रूपयें को आरोपी चोर चोरी की ट्रक को सड़क पर छोड़कर भाग गया। लावारिस ट्रक को पुलिस चौकी जेवरा सिरसा द्वारा किया गया बरामद कर अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना धरसिवा को सूचित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उप पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग के मार्ग दर्शन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग अभिषेक झा व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व मे आगामी विधानसभा चुनाव के तहत सम्पुर्ण जिला एवं पुलिस चौकी जेवरा सिरसा द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग किया जा रहा था उसी क्रम मे थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में चौकी जेवरा सिरसा द्वारा चौकी क्षेत्र में 15 अक्टूबर को वाहन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग किया जा रहा था इसी से भयभीत होकर अज्ञात चोर के द्वारा ग्राम बासीन के अग्रवाल ईटा फेंक्ट्री के पास एक वाहन ट्क क्रमांक CG-12-S-5784 को छोड़ कर भाग गयें। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया। ग्राम बासीन के अग्रवाल ईटा फेंक्ट्री के सामने ट्क क्रमांक CG-12-S-5784 सफेद एवं पीले रंग एक पुरानी इस्तेमाली कीमती 25,00000 / रूपयें को घटना स्थल से धारा 102 जा०फौ0 के तहत जप्त किया गया। जिसके वाहन मालिक का पता तलास करने पर जानकारी प्राप्त हुआ कि चौकी सिलतरा थाना धरसिवा जिला रायपुर में ट्क क्रमांक CG-12-S5784 के चोरी का अपराध धारा 379 पंजीबद्ध है संबंधित थाना को अग्रीम कार्यवाही हेतु सुचित किया गया। उक्त उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी जेवरा सिरसा स्टाफ:- उनि चेतन सिह चन्द्राकर चौकी प्रभारी, सउनि धर्मेन्द्र देवांगन,, प्र0आर० पुनेश साहू ।