
भिलाई 16 अक्टूबर 2023 । ED ने आज दुर्ग जिले सहित अन्य जिलों पर अल सुबह से छापा मार करवाई की है। महादेव ऐप से जुड़े सभी दस्तावेजों को खंगाल रही है। किसी को भी आने जाने का घर में अनुमति नहीं दी है। सेंट्रल के फोर्स भी साथ में लगे हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक महादेव सट्टा एप से जुड़े हवाला व मनी लांड्रिंग के मामले की जांच के लिए ईडी की टीम ने 16 अक्टूबर को भिलाई में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की। ईडी के अधिकारियों ने भिलाई तीन के पटाखा कारोबारी सुरेश धिंगानी, सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर दीपक सावलानी सहित अन्य लोगों के घरों पर जांच के लिए पहुंची है। ईडी के अधिकारी सभी से पूछताछ कर रहे हैं।ईडी के अधिकारी अल सुबह छह बजे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पटाखा कारोबारी सुरेश धिंगानी के पदुम नगर भिलाई-3 स्थित निवास पहुंचे। वहां पर सुरेश धिंगानी और उसके बेटे बंटी धिंगानी से पूछताछ शुरू की।बताया जा रहा है कि सुरेश धिंगानी के समधी व चावल कारोबारी सुरेश कुकरेजा के उत्सव भवन के पास सुंदर नगर स्थित घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है।इसके साथ ही नेहरू नगर ईस्ट निवासी दीपक सावलानी और उसके भाई गिरीश सावलानी के घर पर भी ईडी के अधिकारी पहुंचे। दीपक सावलानी सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर का बिजनेस पार्टनर है और उसके काले धन को विभिन्न व्यवसाय में लगाकर उसे सफेद करने का काम कर रहा था। इनके अलावा ईडी के अधिकारी सत्यम जींस दूल्हे राजा कपड़ा दुकान के संचालक विकास बत्रा और भरत मेडिकल स्टोर सुपेला के संचालक भरत रावलानी के घर पर भी पहुंचे हैं। सभी से हवाला के माध्यम से की जा रही मनी लांड्रिंग की जांच की जा रही है।नेहरू नगर ईस्ट निवासी दीपक सावलानी निगम का बड़ा ठेकेदार है। वो काफी लंबे समय से भिलाई और हाल ही में बने रिसाली निगम में शासकीय काम ठेके पर लेकर करता रहा है। दीपक को सौरभ चंद्राकर का बिजनेस पार्टनर बताया जा रहा है। नेहरू नगर में सौरभ चंद्राकर की एक संपत्ति है, जहां पर कुछ महीने पहले तक चौपाटी चल रही थी। दीपक सावलानी चौपाटी में सौरभ चंद्राकर का पार्टनर था और जूस फैक्ट्री में भी साझेदार है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दीपक सावलानी ने जयदीप नाम से पासपोर्ट बनवाया था और दुबई गया था। वो करीब साल भर सौरभ चंद्राकर के साथ दुबई में रहा और वहां से वापस लौटकर उसके काले धन को अलग अलग बिजनेस में निवेश कर रहा था। दीपक सावलानी के भाई गिरीश सावलानी की आकाशगंगा सुपेला में राम ट्रेडर्स नाम की मोबाइल की दुकान है। समाचार लिखे जाने तक एड की कार्रवाई चल रही है।