भिलाई 9 मई 2025। भारत पाकिस्तान के बीच वर्तमान मे युद्ध की स्थिति को देखते एडिशनल कलेक्टर वीरेंद्र सिंग एवं भिलाई के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक झा द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस कंट्रोल रूम बैठक ली गई। बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र कांट्रेक्टर्स एंड लेबर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सीजू एन्थोनी, भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग, भिलाई वायर ड्राविंग इंड्रस्ट्री एसोसिएशन अतुल साहू, भिलाई एनस्लरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दास गुप्ता, छत्तीसगढ़ चेम्बर उद्योग के अध्यक्ष करम जीत सिंग बेदी, बी एस पी के अद्योगिक सम्बन्ध विभाग के महाप्रबंधक जे एल एन ठाकुर, सीएसपी भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी के साथ आवश्यक उपस्थित थे। वर्तमान परिस्थिति से अवगत कराते हुए जानकारी दी कि केंद्र सरकार द्वारा भिलाई क्षेत्र को संवेदनशील घोषित होने के बाद भिलाई मे पुलिस की जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। नागरिकों की सुरक्षा के साथ संयंत्र की सुरक्षा प्रमुख है। प्रतिनिधि मंडल ने शामिल सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को जानकारी दी की, कि संयंत्र मे कार्य करने वाले बी एस पी के नियमित कर्मचारीयो के अलावा लगभग 30000ठेका श्रमिक है, जिनके द्वारा संयंत्र मे तीनो पालियो मे उत्पादन कार्य किया जाता है। इन सभी कार्मिको को संयंत्र मे आने जाने के लिए वैध गेट पास जारी किया जाता है परन्तु इस गेट पास के साथ ही आधार कार्ड की जाँच की जानी चाहिए। इससे संयंत्र के भीतर अवैध प्रवेश की सम्भावना को कम किया जा सकता है। बैठक में सभी लोगों ने बीएसपी प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया गया तथा किसी भी प्रकार की संधिग्ध जानकारी एवं गतिविधि से अवगत कराए जाने की बात कहीं गई। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर ने देश के किसी कोने पर भी रसद पहुंचाने की बात कही। एसोसिएशन ने हर पल देश के लिए समर्पित होने का संकल्प लिया, प्रतिनिधि मंडल मे प्रमुख रूप सभी प्रमुख संगठन के पदाधिकारी, धीरज शुक्ला, त्रिलोक सिंग, राजेश अग्रवाल, कमल अवस्थी, व्ही के बाबू, नवीन सिंग, मलकित सिंग , अनिल चौधरी, सुनिल चौधरी, और राकेश मिश्रा उपस्थित थे।
भारत-पाकिस्तान युद्ध में ठेकेदार,उद्योगपति, चेंबर, संगठन, ट्रांसपोर्टर सहित सभी करेंगे मदद,,,, पुलिस कंट्रोल रूम में हुई टॉप 10 लोगों की बैठक,,,, हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी देश के किसी भी कोने में रसद पहुंचाने में सक्षम

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment