भिलाई 24 जनवरी 2025। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग द्वारा कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को यह दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। आयोग ने निर्देश दिया है कि जिन राज्यों में 25 जनवरी को अवकाश है के वहां 24 जनवरी को सुबह 11 बजे शपथ दिलाई जाए। जिसके पालन में जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग द्वारा निर्देश जारी किए गए है। उक्त के पालन में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग ने कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आज दिनांक को 11 बजे शपथ दिलाई और मतदान के अधिकार का महत्व समझाते हुए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम में डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू, डीएसपी श्री पनिक राम कुजूर, स्टेनो श्री श्रीनिवास राव, श्री जितेन्द्र कुमार सुखदेवे, श्री सफीक अहमद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आईजी के द्वारा शपथ,,,,
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        