भिलाई। 20अप्रैल, 2024, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ कनौजिया सोनार समाज के प्रदेश चुनाव अधिकारी परदेशी राम सोनी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी गिरवर प्रसाद सोनी ने कहा है कि अब बहुत ही जल्द दुर्ग मंडल (शाखा) भिलाई पावर हाउस मंडल ( शाखा) एवं भिलाई के सेक्टर मंडल ( शाखा) में चुनाव कराने हेतु प्रदेश नेतृत्व से चर्चा कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके नाम काटने की तैयारी चालू होगी अभी फिलहाल समाज के प्रदेश नेतृत्व द्वारा सामाजिक विवरणी भरवाने का कार्य चल रहा है जिसके कारण हमें वोटर लिस्ट की तैयारी करने में लेट हों रही है बहुत जल्द विभिन्न मंडलों पर चर्चा होगी और चुनाव के लिए वोटर लिस्ट तैयार किया जाएगा और चुनाव का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।