भिलाई तीन 10 जनवरी 2024। विकसित भारत संकल्प यात्रा देवबलोदा के कार्यक्रम में आयुक्त नगर निगम चरोदा भिलाई 3 अजय त्रिपाठी और तहसीलदार पवन सिंह ठाकुर को क्षय रोगी के उचित खान पान पोषण आहार वितरण के लिए निक्षय मित्र बनाया गया है। बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2025 तक टी बी मुक्त भारत बनाने के प्रत्येक टीबी मरीजों को पूरी दवा सेवन करने एंव उस दौरान उक्त मरीज को सही पोषण आहार मिले जिससे वे टी बी की दवा को खाकर स्वस्थ हो सके खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि टी बी एक संक्रमण रोग है। जो असावधानी से एवं बिना जानकारी से फैलता है। लगातार 15 दिनों तक खांसी शाम के समय बुखार वज़न कम होना,भूख नहीं लगना आदि टी बी रोग के लक्षण है। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में टी बी जांच निशुल्क और दवा भी निशुल्क उपलब्ध है। मेडिकल आफिसर डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि टी बी हारेगा देश जीतेगा। इस संकल्प को पूरा करने प्रत्येक नागरिक जन प्रतिनिधि,लोक सेवक जो निक्षय मित्र बन सकता है। निक्षय मित्र बनने उद्देश्य है कि मरीज बीच में दवा सेवन ना छोड़े,खान पान अच्छा रखें क्योंकि दवा सेवन करने से शरीर कमजोर ना हो बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि मरीज को पूरी दवा सेंवन करने पर उसके खाते में 500 प्रति माह पोषण आहार हेतु शासन द्वारा उसके खाते में दिया जाता है। इसके बावजूद हम सभी को निक्षय मित्र बन कर एक एक मरीज को दवा खिलाकर टी बी मुक्त भारत बनाने सहयोग करना चाहिए कार्यक्रम में पार्षद चंद्रकांत पांडेय, ललितयादव कामता प्रसाद, श्रीमती नंदनी जांगड़े श्रीमती भारती राम सूर्यवंशी, अश्वनी चंदकार,एस के पांडेय, श्रीमती आर विश्वास डा अग्निहोत्री,सीटी प्रोग्राम मैनेजर विवेक मिंज, देवीला चंद्राकर, कुमेश साहू,राज विजय लक्ष्मी अनसुईया, साहू सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।