भिलाई। 10 नवंबर, 2023 (सीजी संदेश) : वैशाली नगर विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर आज अपने दौरा कार्यक्रम अंतर्गत वार्ड-20 वैशाली नगर में लोगो के बीच जा कर उनके समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया की अगर वो लोगो के आशीर्वाद से चुन के आते हैं तो सारे समस्याओं का समाधान करेंगे इस के बाद वहां से गोल मार्केट से होते हुए सुंदर नगर और बाबादीप सिंह नगर में लोग से मुलाकात कर वोट करने की अपील की। इस दौरन उनके साथ कांग्रेस पार्टी के जिला पदाधिकारी, वार्ड के पदाधिकारी और कांग्रेस के कार्यकर्ता और वार्ड के आम जनता का जन सहलाब उमड़ा हुआ था और उन्हें जनता का भरपूर प्रेम एवं समर्थन मिला।