भिलाई। 10 जुलाई, 2023, (सीजी संदेश) : हर आंगन एक पेड़ का आयोजन लगातार दूसरे रविवार इंडस्ट्रियल स्टेट में किया गया, निशु पांडे ने कहा कि अब बच्चों से वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया जाएगा कि वे अपने आसपास वृक्षारोपण करें. स्कूल के प्राचार्य प्राध्यापक एवं जनमानस को वृक्षों को सहेज कर बड़े होने तक सुरक्षा करने की शपथ दिलायी जाएगी, पर्यावरणविद कर्मजीत सिंह ने कहा कि प्रकृति संतुलन के लिए हमें सजग होने की आवश्यकता है अगर हम वृक्षों को नहीं बचाएंगे तो हमें निश्चित रूप से इसका परिणाम भुगतना होगा जब भी हमें समय मिले हम वृक्षारोपण करें एवं लोगों को प्रेरित करे भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने कहा कि हम सभी अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाएं और उससे सहेजें हमें पटरी पार पर्यावरण संतुलन करना है हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है आज जो कंक्रीट के जाल शहरों में बढ़ते जा रहे हैं यह हम सब के लिए चिंता का विषय है हमें जल को बचाने के लिए भी एक अभियान चलाने की आवश्यकता है जहां भी बड़े बड़े स्कूल बन रहे हैं भवन बन रहे हैं वहां पर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का अनिवार्य रूप से पालन होना चाहिए अगर हम प्रकृति का यूं ही दोहन करते रहे तो हमें प्रकृति ने जैसे करोना मे अपना रौद्र रूप दिखाया अगर हम फिर भी सचेत नही हुए तो हमें निकट भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे समाजसेवी रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि पेड़ों की कटाई पर और कठोर नियम लागू किए जाने चाहिए जिससे हम पेड़ों की रक्षा कर सकें अंधाधुन पेड़ों की कटाई सभी के लिए खतरे की घंटी है इस पर शीघ्र रोक लगाए जाने की आवश्यकता है। हर आँगन एक पेड़ अभियान मे भिलाई के नामी इंडस्ट्रियलिस्ट करमजीत बेदी, सुप्रीम बेदी के नेतृत्व में पौधों का रोपण किया गया । इस अवसर पर आज संस्था के संयोजक नीशु पांडे, करमजीत सिंह, शारदा गुप्ता, डॉ रमेश श्रीवास्तव, अमिताभ भट्टाचार्य, पारस जंघेल, बंटी नाहर, नीलकमल सोनी, राजेश केसरवानी, श्रीनिवास मिश्रा, शिव शंकर यादव उपस्थित थे l