भिलाई। 01 जुलाई, 2023, (सीजी संदेश) : थाना भिलाई नगर क्षेत्र स्थित सेक्टर 07 से युवक का अपहरण कर मारने की धमकी देकर मारपीट कर पैसो की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटे मे किया गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेनी प्रसाद देशमुख को न्यायालय पेश किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर सतत निगाह रखकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिये गये दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल रखेचा के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व मे थाना भिलाई नगर की पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुये युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी को अपराध घटित करने के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है। 29 जून को प्रार्थी गंगदेव प्रसाद पिता स्व. संपत बारले उम्र 40 वर्ष निवासी 5A/31A/07 द्वारा थाना भिलाई नगर में उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र थाना प्रभारी भिलाई नगर के नाम से लेख कर प्रस्तुत किया है। जिसमे अनावेदक बेनी प्रसाद देशमुख के द्वारा प्रार्थी को सेक्टर 7 ओवरब्रिज के आगे इडली दुकान के पास से चार पहिया वाहन मे बिठाकर ले जाकर मारने की धमकी देकर मारपीट कर पैसो की मांग करने के संबध मे शिकायत किया गया। आवेदक की शिकायत पत्र के अवलोकन पर बेनी प्रसाद देशमुख के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 294, 506, 323, 365 भा.द.वि. के तहत अपराध का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर प्रकरण के नामजद आरोपी बेनी प्रसाद देशमुख को पता तलाश कर आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन कार क्र. HR 26 CV 6484 एवं टेलीफोन वायर , सब्जी काटने का चाकु , सेलो टेप को जब्त किया गया है प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे सउनि. सुरेन्द्र राजपुत, प्र. आर. प्रेम कुमार सिंह आर. अमित वर्मा, हेमेन्द्र कुर्रे की भुमिका महत्वपूर्ण रही ।