भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में नारायणपुर में हाल ही में खेल-मेला का वृहद् आयोजन किया गया। विगत 14 सालों से यह आयोजन किया जा रहा है। 13 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट) मानस बिस्वास विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी व्याप्तानन्द, सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर ने की। इस अवसर पर बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक (माइंस व रावघाट) बी के सोरेन, एग्रीकल्चर कालेज, नारायणपुर के डीन सुश्री रत्ना नशीने एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती वेदवती पात्र उपस्थित थे। विदित हो कि 4 दिनों तक चलने वाले इस वृहद् खेल-मेला 2019 के इस प्रतियोगिता में कुल 30 विद्यालय के 1500 विद्यार्थीगण भाग ले रहे हैं। इसमें 300 बालिकाएँं हैं तथा 1200 बालक। फुटबॉल, खो-खो, व्हालीबाल, बैडमिंटन, तीरंदाजी तथा एथेलेटिक्स की प्रतियोगिता होगी। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने उपस्थित खिलाडिय़ों एवं उनके प्रशिक्षकों व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव ही समर्पित रहा है।
खेलों से शारीरिक, मानसिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी होता है। बीएसपी के सहयोग से रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा सुदूर वनाँचल में इतने बड़े खेल-मेला का आयोजन निश्चित ही इस अंचल के बच्चों की खेल प्रतिभा को उभारने में कारगर साबित होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य, स्वामी कृष्णामृतानन्द ने प्रस्तुत किया। इसी प्रकार विवेकानंद विद्यापीठ के उप-प्राचार्य, स्वामी चिदविलासानन्द ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्य अतिथियों में स्वामी अनुभवानन्द, सहायक सचिव, स्वामी विभानन्द, स्वामी वसुदानन्द, रामकृष्ण मिशन के समस्त शिक्षक, आश्रम के कर्मचारीवृन्द, खेल संचालन के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र से आये हुए अधिकारीवृन्द एवं नारायणपुर के गणमान्य सुधिजन उपस्थित थे। सहीराम जाखड़, अंतर्राष्ट्रीय व्हालीबाल खिलाड़ी, कृष्णा साहू अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलक भी उपस्थित थे। 16 अक्टूबर, बुधवार को 11 बजे इस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके के करकमलों द्वारा सम्पन्न होगी।