रायपुर 30 दिसंबर 2025। मालाबार के गहने के कुछ और ही बात है । शादी के खरीदारी लिए विशेष सुविधाए दे रहे हैं।ज्वेलरी की कीमत का 10% एडवांस भुगतान कर बुकिंग कारण और बुक किए रेट या वर्तमान रेट पर जो भी कम हो ज्वेलरी पाए ।सितारों की तरह से जगमगाए,सुंदर और चमचमाती हीरो से बनी मोहक डिजाइनों वाली ज्वेलरी की तो बात ही निराली होती है मन डायमंड तेज करते हैं महिलाओं के लिए खास तौर पर पार्टी में पहनने के लिए उपयुक्त आकर्षक ज्वेलरी।
* *अलौकिक परंपरा*
पेश करते हैं डिवाइन हेरिटेज ज्वेलरी इस कलेक्शन में आपको मिलेंगे अनूठी नकाशी वाले जड़ाऊ डिजाइन ।डिवाइन कलेक्शन आपको राजशाही संस्कृति और पुरानी जीवन शैली के सुनहरे युग की याद दिलाएगा ।भव्य सुंदरता मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की ओर से प्रस्तुत एथेनिक हस्त निर्मित डिजाइनर ज्वेलरी है एक ऐसा सेक्टर कलेक्शन है जो आपको उसे युग की याद दिलाएगा जब हर ज्वेलरी और उसे पर की गई शानदार नकाशी अपने आप में एक मास्टर पीस हुआ करती थी।अनोखा संगम युगो युगो से मन को भाते आए डिजाइन जिन्हे कि बिना तरासे हीरो और शानदार रत्नो के संगम से तैयार किया गया है इसकी हर ज्वेलरी राजसी युग का प्रतीक है जिसे खास तौर पर आज के दौर की राजकुमारी के लिए बनाया गया है।
मलाबर गोल्ड &डाइयमंड की वादा एवं विशेषताए*
सम्पूर्ण पारदर्शिता
आजीवन मेंटनेस का आश्वासन
100%वैल्यू पुराने सोने के एक्सचेंज पर
#100%H.U.I.D.हलमार्क सोना . जांच पर के एवं प्रमाणित हीरे ,बायबैक की गारंटी
कंपलसरी कंप्लीमेंट्री ज्वेलरी इंश्योरेंस फेयर प्राइस फेयर प्राइस. जिम्मेदारी से निर्मित सोना
उचित श्रमिक परिवेश एडवांस प्लान
टवीन टावर मेन रोड पंडरी -रायपुर में खुला है। उक्त जानकारी कृष्णकांत साहू ने दी है।
मालाबार के गहने के कुछ और ही बात ,,,,, शादी के खरीदारी लिए विशेष सुविधाए
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



