भिलाई। 08 नवंबर, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू को भाजपा जिला भिलाई के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा यूनियन कार्यालय में चन्ना केशवलू का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के ऊर्जावान महामंत्री चन्ना केशवलू को भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई एवं प्रदेश नेतृत्व के द्वारा भाजपा भिलाई जिला के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर आज सेक्टर 6 भिलाई इस्पात मज़दूर संघ कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने द्वारा ज़ोरदार गजमाला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। चन्ना केशवलू ने अपने संबोधन में कहा कि आज के स्वागत और अभिनंदन से मैं अभिभूत हूँ, मैं आप सभी सम्माननीयों के प्रति धन्यवाद एवं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। इसी प्रकार आप सभी का स्नेह और प्यार सदैव मुझे मिलता रहेगा ऐसी आशा एवं कामना ईश्वर से करता हूँ ।कार्यक्रम का संचालन सन्नी ईपपन ने किया। आज के स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से सन्नी ईपपन, डिल्ली राव, जगजीत सिंह, मृगेंद्र कुमार, प्रदीप पाल, भूपेन्द्र बंजारे, ए.वेंकट रमैया, अखिलेश उपाध्याय, संजय कुमार साकुरे, राकेश उपाध्याय, संतोष सिंह, नागराजू, पूरन लाल साहू, राजेंद्र ठाकुर, सुबोधित सरदार, भागीरथी चन्द्राकर, अरूप राय, मुरारी जायसवाल, घनशयाम साहू, संतोष जगन्नाथ नाले, ईश्वर साहू, आंनद, राजेश वर्मा, अनिल बाजपाई, अनिल राय आदि उपस्थित थे।



