भिलाई। 01 अक्टूबर, 2025, (सीजी संदेश) : सेक्टर 7 हाईस्कूल दशहरा मैदान में 2 अक्टूबर 2025 दिन गुरुवार को शाम 6 बजे से भव्य दशहरा पर्व का आयोजन और दर्शनीय आकर्षण का केन्द्र रहेगा। सार्वजनिक दशहरा उत्सव का यह शानदार 30 वा वर्ष है।भिलाई में नवरात्रि के पश्चात युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल,भिलाई के तत्वावधान में सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति द्वारा भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नवीन केडिया जी वाइस चेयरमैन सौजन्य Kedia Group द्वारा की जाएगी एवं समिति के अध्यक्ष श्री चन्ना केशवलू एवं अध्यक्ष, युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल, भिलाई ने बताया की दशहरा महोत्सव में 55 फीट ऊँचा रावण, 50 सिर वाला कुंभकरण और 50 फीट ऊँचा मेघनाथ का पुतला दहन किया जायेगा साथ ही आंध्र प्रदेश काकीनाडा की सुप्रसिद्ध भव्य आतिशबाजी एवं IPL स्तर की आतिशबाजी दर्शकों के लिए आयोजित की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम JAY’S COLLECTIVE BAND की मनोरंजक प्रस्तुति और 8000 लोगों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था कार्यक्रम को और भी भव्य बना रही है।साथ में स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी चार विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रमन सिंह जी (विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़), श्री गजेन्द्र यादव जी (कैबिनेट मंत्री), श्री विजय बघेल जी (दुर्ग सांसद), श्री प्रेम प्रकाश पांडेय जी,पूर्व विधान अध्यक्ष श्री ललित चंद्राकर जी (दुर्ग ग्रामीण विधायक), श्री रिकेश सेन जी (वैशाली नगर विधायक),दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे जी, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम देवांगन जी एवं श्री योगेश दत्त मिश्रा जी (श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष)छत्तीसगढ़ । युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल, भिलाई और सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति ने नगरवासियों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार सहित इस भव्य आयोजन में शामिल होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें और इस दशहरा पर्व में शामिल होने का निवेदन समिति ने दुर्ग जिले के समस्त श्रद्धालुओं से अपील की हैं ।धार्मिक आयोजन का शुभकामनाओं एवं उल्लास का अनुभव करें।
सेक्टर 7 हाईस्कूल दशहरा मैदान में 2 अक्टूबर शाम 6 बजे से भव्य दशहरा पर्व का आयोजन, उत्सव का यह शानदार 30 वा वर्ष

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment