
रायपुर | प्रदेश के नौ एडिशनल एसपी के पद नौ पुलिस अधिकारियों र प्रमोशन हो गया है “| राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में 9 डीएसपी की प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी है। इन सभी का एडिशनल एसपी के पद पर प्रमोशन हुआ है। 31 जुलाई को हुई विभागीय छानबीन समिति की बैठक में समिति समिति द्वारा की गई अनुशंसा के परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक सेवा भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2005 के नियम 14 एवं 23 की अनुसूची 5 के प्रावधानों के तहत प्रमोशन किया गया है। सूची में सचिन देव शुक्ला, राजीव शर्मा, पीएस महिलाने, रमाशंकर द्विवेदी , कविलास टंडन , सविंद्र कुमार चौबे, राजकुमार मिंज, गजेंद्र सिंह ठाकुर और जयप्रकाश नारायण सिंह का नाम है।
समिति द्वारा की गयी अनुसंशा के परिप्रेक्षय मे छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिका राजपत्रीय सेवा भर्ती द्वारा पदोन्नति 2005 के नियम 14 एवं 23 की सूची 5 मे निहित प्रावधानो के तहत राज्य पुलिस सेवा संदर्भ के वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान प्राप्त निम्नांकित सेवा के सदस्यो को उपपुलिस अधीक्षक सहायक समतुल्य रंक एक पीडी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उपसेनानी या समतुल्य रैंक के पद पर नियुक्त करता है |