
सूरत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। वे मंगलवार को 69 साल के हो जाएंगे। सूरत के ब्रेडलाइनर बेकरी के मालिक ने घोषणा की है कि इस दिन वे 7 हजार किलो वजन का 700 फीट लंबा केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाएंगे। सूरत के सरसाना कन्वेंशन सेंटर में शहर के 700 ईमानदार लोग इस केक को काटेंगे।
ब्रेडलाइनर के मालिक नितिन पटेल ने एक न्यूज वेबसाइट से कहा, ‘‘यह दुनिया के सबसे बड़े केक का वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। इसे बनाने का उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता लाना है। उम्मीद है कि इस मौके पर बड़ी संख्या में पीएम मोदी के समर्थक इकट्ठा होंगे। ब्रेडलाइनर बेकरी हर साल पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए बड़ा केक बनाती है और इसे गरीब बच्चों में बांटती है।’’
इसके अलावा अतुल बेकरी भी आदिवासी इलाकों के 370 स्कूलों के कुपोषण से पीड़ित 12 हजार बच्चों को भोजन के पैकेट वितरित करेगी। बेकरी के मालिक अतुल वेकारिया ने कहा, ‘‘भोजन में भरपूर फाइबर और विटामिन होगा। इस तरह हम कुपोषण से लड़ने के लिए अपना दृढ़ संकल्प दिखाएंगे। हमारे पीएम का सपना कुपोषण मुक्त भारत का है और हम उनके सपने को साकार करने में मदद करेंगे।