
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड का नवीनीकरण किया गया है, नया राशन कार्ड का वितरण विकासखंड दुर्गूकोंदल के अंतर्गत गांव में किया जा रहा है। विकासखंड दुर्गूकोंदल के अंतर्गत ग्राम पंचायत साधुमिचगांव के मुख्यालय में कुल 378 राशन कार्ड का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम पुड़ो, मीचगांव, भुसकी, गरदा, पढ़गाल, गोंडाहूर के ग्रामीणों को शासन की महत्वाकांक्षी योजना खाद्यान्न योजना के अंतर्गत ग्रामीणों महिला हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड का वितरण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिरो कोमरे, सरपंच नरसिंह गावड़े द्वारा ग्रामीण महिला हितग्राहियों को वितरण किया गया। राशन कार्ड मिलने पर महिला हितग्राहियों में खुशी देखी गई, इसके अलावा वितरण के दौरान सचिव रामलाल गावड़े वार्ड पंच कमला मासीह, अनीता पुड़ो, अनीता गावड़े शाजू मसीह व अन्य ग्रामीण महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।