
आतंकियों और राष्ट्रविरोधी तत्वों के डर से ही वादी में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुल रहे हैं। व्यापारी वर्ग गत दिनों परिंपोरा में एक दुकानदार की हत्या से डरा हुआ है। अलबत्ता, वादी में स्थिति लगभग सामान्य हो चुकी है। 90 फीसद थाना क्षेत्रों से दिन की पाबंदियां हट चुकी है। स्कूलों में अकादमिक गतिविधियां तेजी पकड़ रही हैं और 26 हजार लैंडलाइन फोन बहाल किए जा चुके हैं। रोजाना 300 ट्रक फल कश्मीर से बाहर निर्यात हो रहे हैं। ऐसे में बीते 20-25 दिनों में कश्मीर से 1.5 लाख मीट्रिक टन सेब का निर्यात हुआ है।
राज्यपाल के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने कहा कि कश्मीर में स्थिति लगभग सामान्य हो चुकी है। पथराव की घटनाओं में बहुत कमी आई है। अब दिन में दो से तीन घटनाएं ही हो रही हैं। लोग अपना सामान्य कामकाज शुरू कर रहे हैं, लेकिन आतंकियों के डर के कारण कुछ लोग डरे हुए हैं। परिंपोरा में आतंकियों ने एक दुकानदार की गत दिनों हत्या कर दी थी। इसके अलावा दक्षिण कश्मीर में हाईवे पर एक ट्रक चालक की पत्थरबाजी में मौत हुई है। इससे लोगों में कुछ डर है, लेकिन हम यहां सुरक्षा का माहौल बनाने में जुटे हैं। जल्द ही सभी दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी खुल जाएंगे।
93वें फीसद थाना क्षेत्र पाबंदी मुक्त
कंसल ने कहा कि आज घाटी में 90 प्रतिशत थाना क्षेत्रों में दिन की पाबंदी नहीं है। जम्मू और लद्दाख प्रांत पूरी तरह से दिन की निषेधाज्ञा से मुक्त हो चुके हैं। ऐसे में राज्य के 93 प्रतिशत हिस्से में कोई पाबंदी नहीं है।
95 में से 76 एक्सचेंज बहाल
रोहित कंसल ने कहा कि वादी में 95 में से 76 टेलीफोन एक्सचेंज को बहाल कर दिया गया है। करीब 26 हजार लैंडलाइन फोन चल रहे हैं। अगर किसी जगह कोई दिक्कत है तो उसे BSNL के अधिकारी दूर कर रहे हैं। मोबाइल फोन सेवा भी जल्द शुरू हो सकती है।
धीरे-धीरे बढ़ रही छात्रों की संख्या
रोहित कंसल ने कहा कि पूरी वादी में प्राइमरी से लेकर हाई स्कूल तक करीब चार हजार स्कूल खुल रहे हैं। छात्रों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। इसके अलावा सरकारी कार्यालय में भी नियमित रूप से काम हो रहा है।
टिकट काउंटर पर बुक हुए आठ हजार टिकट
कंसल ने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए TRC (टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर) में विभिन्न विमान कंपनियों के टिकट काउंटर स्थापित किए गए हैं। इन काउंटरों पर बीते चंद दिनों में आठ हजार लोगों ने अपने टिकट बुक किए हैं।