मेष-



पॉजिटिव – आपके परिजन सुख पूर्वक अपना जीवन व्यतीत करेंगे। पैतृक संपत्ति में बढ़ोत्तरी होगी। घर में सुख-शांति और वैभव का आगमन होगा। घर के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सबके बीच सामंजस्यपूर्ण व्यवहार देखने को मिलेगा।
नेगेटिव – आपको पारिवारिक जीवन में मिलेजुले परिणाम मिलेंगे। नौकरी/व्यवसाय के कारण आपको घर से दूर भी जाना पड़ सकता है। यदि घर के सदस्यों के साथ किसी प्रकार की अनबन हो जाती है तो कृपया बहसबाज़ी न करें और परिस्थिति को संभालने का प्रयास करें।
लव – यदि साथी से किसी तरह का विवाद हो जाता है तो विवाद को आगे न बढ़ाएं, बल्कि उसे बातचीत के माध्यम से निबटाएं। अगर एसा कर सकते है तो आपकी लव लाइफ़ के लिए बहुत बढ़िया रहने के संकेत दे रहा है।
व्यवसाय – इस समय आपके करियर में उन्नति संभव है। नौकरी, व्यापार के लिए परिस्थितियां आपके अनुकूल नज़र आ रही हैं। इस समय आप अपने करियर को गति देने के लिए जमकर मेहनत करेंगे।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य जीवन इस समय सामान्य रहेगा। पीठ व कमरदर्द के अनुभव से भी आपको गुजरना पड़ सकता है। यात्राओं से आपको शारीरिक थकान हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 7
वृष-


पॉजिटिव – इस दौरान आप कोई नया घर अथवा वाहन ख़रीद सकते हैं। इस समय आप अपने परिवार की ज़िम्मेदारियों को समझेंगे और उनको पूरा करने में भी सक्षम होंगे। ऐसे में उनकी मदद करें। उनके द्वारा भी आपको मदद मिलेगी।
नेगेटिव – भाई-बहनों को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के लोगों को आपसे ढ़ेर सारी उम्मीदें होंगी। उनकी उम्मीदों पर ख़रा उतरें और ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे समाज में उनका सिर शर्म के कारण झुके।
लव – इस समय आपके प्रेम-प्रसंग में प्रगाढ़ता आएगी। वहीं जिन जातकों की प्रेम संबंध की शुरुआत है, उनका प्रेम इस अवधि में परवान चढ़ेगा। आप अपने प्रियतम के प्रति पूरी तरह समर्पित रहेंगे।
व्यवसाय – इस समय नौकरी में प्रमोशन के योग हैं अथवा आपकी आय में वृद्धि संभव है। आपको करियर के क्षेत्र में अच्छे फल प्राप्त होंगे। सीनियर्स के दिशा-निर्देशों का पालन करें और समय पर कार्य पूरा करें।
स्वास्थ्य – बहुत ज़रुरी न हो तो यात्रा को टाला जा सकता है। वहीं वाहन चलाते समय भी पूरी सावधानी बरतें। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, क्योंकि इस समय आप शीघ्र क्रोधित हो सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 1
मिथुन-


पॉजिटिव – इस समय आपकी संतान करियर में तरक्की करेगी। संतान के द्वारा आपको ख़ुशियां मिलेंगी। कुल मिलाकर देखाई जाए तो यह वर्ष आपके घरेलू जीवन के लिए उत्तम है। घर में बड़े बुजर्गों का सम्मान करें और अच्छे कामों में उनका आशीर्वाद लें।
नेगेटिव – आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें।
लव – कभी-कभार प्रियतम के साथ तकरार की भी स्थिति देखने को मिलेगी। ऐसे कई मौक़े आएंगे जिनमें आप अपने प्रेम संबंधों को मजबूत करेंगे। अपने प्रेम जीवन को लेकर आप गंभीर रहेंगे।
व्यवसाय – यह समय आपके आर्थिक जीवन के लिए मिलाजुला रह सकता है। फाइनेंशियल कंडीशन्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। आपके ख़र्चे और आमदनी में अंतर देखने को मिलेगा।
स्वास्थ्य – एडवेंचर ट्रिप पर जाना आपके बेहतर हो सकता है। वहीं योग व्यायाम से आप अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त बना सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 2
कर्क-


पॉजिटिव – यदि किसी कोर्ट-कचहरी में धन-संपत्ति का मामला चल रहा है तो उसका फ़ैसला आपके हक़ में आ सकता है। इस समय आपके पास धन आएगा, हालांकि धन का प्रयोग कैसे करना है? इस बात पर आपको ग़ौर करना होगा।
नेगेटिव – आप मनोरंजन, लग्जरी आइटम्स को ख़रीदने में अपना पैसा ख़र्च करेंगे। इस समय आपके ख़र्चे बढेंगे परंतु आदमनी स्थिर रह सकती है। ऐसे में आपको अपने ख़र्चों पर लगाम लगाना होगा, ताकि आय और व्यय में तालमेल बना रहे।
लव – लव पार्टनर के साथ आप आनंद के क्षणों का अनुभव लेंगे। इस समय साथ मनोरंजन, डिनर अथवा लंच किया जा सकता है। इसके अलावा रोमांस करने का यह बढ़िया मौसम रहेगा।
व्यवसाय – इस समय आपको अपनी ज़रुरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक संकट से गुजरना पड़ सकता है। ऐसे में आप किसी शख़्स से पैसे उधार ले सकते हैं।
स्वास्थ्य – किसी तरह की बीमारी उत्पन्न होने की संभावना हैं। अतः स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना आपके लिए लाभदायक हो सकता है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 6
सिंह-


पॉजिटिव – यदि आप व्यावसायिक दृष्टि से कोई निवेश करने का सोच रहे हैं तो वह भी आपके लिए अच्छा हो सकता है। यदि आप नौकरी करते हैं या किसी तरह के छोटे कार्यों में लगे हैं तो आप इस समय अवसर मिलते ही कोई बड़े कार्य को सफलतापूर्वक कर सकते हैं। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।
नेगेटिव – किसी से अनावश्यक लेन-देन करने से बचें। यदि आप नौकरी करते हैं और किसी तरह का निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपको अभी इंतजार करना चाहिए। क्योंकि इस माह में निवेश करना आपके लिए आर्थिक नुकसानदायक हो सकता है।
लव – आप अपने प्रियतम को जन्मदिन में ख़ास उपहार देंगे। कई अवसर ऐसे भी आएंगे जिसमें आपको अपने प्रेम जीवन में निराशा और हताशा का सामना करना पड़ सकता है।
व्यवसाय – धन के लालच में ऐसा कोई भी कार्य न करें जो कि पूर्ण रूप से अवैध अथवा अनैतिक हो। विलासितापूर्ण वस्तुओं में होने वाले ख़र्चों को कम करें और पैसों की बचत पर ध्यान दें।
स्वास्थ्य – इस समय में स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां तनावपूर्ण हो सकती हैं। किसी भी तरह की चोट चपेट या यूरिन से संबंधित कोई बीमारी उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 4
कन्या-


पॉजिटिव – आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। इस समय आप धन को जोड़ने में सफल रहेंगे आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है। इस समय सीनियर्स का आपको पूरी तरह से सपोर्ट मिलेगा। आपके कार्यों, विचारों को सराहा जाएगा।
नेगेटिव – इस समय में कार्य व्यवसाय में परिस्थितियां तनावपूर्ण रहने वाली हैं तथा आर्थिक परेशानियां कुछ ज्यादा हो सकती है। आर्थिक लेन-देन में विवाद भी उत्पन्न हो सकता है। अतः लेन-देन करते समय पूर्णत: सावधानी बरतें।
लव – आप उनकी ख़ुशी के लिए बढ़िया पार्टी ऑर्गनाइज़ भी कर सकते हैं। प्रियतम आपकी किसी बात को लेकर नाराज़ अथवा आपसे रूठ सकता है। ऐसे में उन्हें प्यार से मनाने की कोशिश करें।
व्यवसाय – इस समय आप मदद के लिए अपने सहकर्मियों पर निर्भर न रहें तो बेहतर है, क्योंकि इस समय वे आपकी कामयाबी से चिढ़ सकते हैं अथवा वे आपके अच्छे कार्यों का श्रेय खुद ले सकते हैं, लिहाज़ा सावधान रहें।
स्वास्थ्य – पिताजी की सेहत ठीक रहेगी। माता जी की सेहत में थोडी-बहुत गिरावट नज़र आ सकती है, परंतु यदि उनकी सेहत की अच्छी तरह से देखभाल की जाए तो सबकुछ ठीक रहेगा।
भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 9
तुला-


पॉजिटिव – आपका पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा। घर की ख़ुशियों से आप आनंदित रहेंगे। कोई बड़ी ख़ुशी दस्तक दे सकती है। इस समय घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है।
नेगेटिव – यदि आप किसी तरह के कामकाज के क्षेत्रों में विस्तार की योजना बना रहे हैं तो पहले उसके बारे में ठीक से विचार कर लें। किसी भी तरह के क्षेत्र में निवेश करने का मन न बनाएँ। समय और परिस्थितियों के अनुसार ही कोई कार्य करें।
लव – कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।
व्यवसाय – आपका नौकरी में ट्रांसफर हो सकता है। हालाँकि आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा। जैसे- ऑफिस अथवा कॉर्यक्षेत्र में फालतू के विवादों में न पड़ें और पूरी ईमानदारी के साथ अपने काम में ध्यान दें।
स्वास्थ्य – भाग-दौड़ भरे कार्यों में आप सक्रियता दिखाएंगे। यदि इस दौरान आपको कोई बीमारी होती भी है तो आप जल्दी से रिकवर होंगे। मन प्रसन्न रहेगा और मन में सकारात्मक सोच पैदा होगी जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 8
वृश्चिक-


पॉजिटिव – आपको करियर में किसी प्रकार की उपलब्धि हासिल हो सकती है। आपके सामने आगे बढ़ने के कई सुनहरे अवसर आएंगे। अच्छे काम के चलते किसी अच्छी और प्रतिष्ठित संस्थान से नौकरी का अवसर प्राप्त हो सकता है। करियर को लेकर विदेश जाने की भी संभावनाएं हैं।
नेगेटिव – घर परिवार की स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है परंतु उसे बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं तो आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। इस उम्मीद से सबके साथ आपसी तालमेल बनाए रखने का प्रयास करें।
लव – यह समय प्रेम जीवन में बाधाएं आ सकती है। इस समय परिवार में तनाव की स्थिति देखने को मिल सकती है। परिजनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा भी हो सकता है।
व्यवसाय – नौकरी पेशा और बिजनेस करने वाले जातकों को सुनहरे अवसर मिलेंगे। इस दौरान नई नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं, साथ ही जॉब के लिए विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है।
स्वास्थ्य – ख़ासी-जुकाम की समस्या रह सकती है, लिहाज़ा इस समय भी अपनी सेहत का ख़्याल रखें।
भाग्यशाली रंग: जांबली, भाग्यशाली अंक: 2
धनु-


पॉजिटिव – आत्मविश्वास सुदृढ़ होगा और इस समय आपकी कोशिशों में अच्छी कामयाबी झलकती नजर आएँगी। राजनीतिक क्षेत्र में पकड़ अच्छी हो सकती है तथा कामकाज के दृष्टि से भी अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। पद पोजीशन समय के अनुसार अच्छा मिलेगा।
नेगेटिव – किसी भी तरह की समस्याओं में सहयोग करें। भाई बंधु से संबंध अच्छे हो सकते हैं। सबके साथ आपसी सामंजस्य बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें। जिससे आपकी स्थितियां अनुकूल रहे। घर गृहस्थी में प्रोग्रेस होने के साथ-साथ संतान को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है।
लव – इस समय आपका प्रेम जीवन सुखमय रहेगा। प्रियतम से आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी। ये नज़दीकियां आपके मन में वासनात्मक विचारों को पैदा कर सकती हैं।
व्यवसाय – आर्थिक लाभ के लिए अच्छा अवसर प्राप्त होगा तथा जो कुछ भी यात्रा इत्यादि होंगी उसमें भी आपको अच्छा अनुभव प्राप्त हो सकता है। अनावश्यक यात्राएं कम करे।
स्वास्थ्य – आपको स्किन से संबंधित समस्या हो सकती है परंतु यदि आप सही समय पर इसका उपचार करा लेंगे तो यह समस्या जल्द ही समाप्त हो जाएगी।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 7
मकर-


पॉजिटिव – यदि आप व्यवसाय में है तो व्यावसायिक दृष्टि से भी अच्छा निवेश कर सकते हैं तथा कामकाज के क्षेत्रों को अच्छी दिशा दे सकते हैं। यदि किसी नए कार्य का शुभारंभ करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।
नेगेटिव – अहंकार को जगह न दें, वरना आपको इसके दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। आपके विरोधी आपकी कामयाबी से जलेंगे। शत्रु आपके ख़िलाफ़ कोई साज़िश भी रच सकते हैं, आप उनके जाल में न फँसे इस बात का ख़्याल अवश्य रखना।
लव – इस समय आपको अपने कामुक विचारों पर नियंत्रण रखना होगा। लव पार्टनर आपके विचारों की पूरी कद्र करेगा। इस समय यदि आप उन्हें अपने परिजनों से मिलवाना चाहते हैं तो आप यह कर सकते हैं।
व्यवसाय – यदि किसी तरह का चल अचल संपत्ति को लेकर कोई विवाद इत्यादि है तो उसे अपने पक्ष में इस समय में किया जा सकता है। बाहर की यात्रा इत्यादि होने की संभावना अच्छी है।
स्वास्थ्य – यदि आप फ़ास्ट फूड लवर हैं तो कृपया इससे परहेज़ करें। आपके वज़न में थोड़ी-बहुत वृद्धि हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 5
कुंभ-


पॉजिटिव – यदि आप व्यवसाय करते हैं तो व्यावसायिक दृष्टि से अच्छी उन्नति होगी। यदि आप किसी प्रशासनिक क्षेत्र में नौकरी या काम करना चाहते हैं तो आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि बाहर से संबंधित कामकाज के क्षेत्रों में रुचि रखते हैं या उसके लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।
नेगेटिव – आपको इस समय ऐसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है जिसमें आपको निराशा, असफलता जैसे कड़वे अनुभवों गुजरना पड़ेगा। इस दौरान आपको करियर में विपरीत परिणाम मिल सकते हैं।
लव – आपको अपने प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। विपरीत परिस्थितियों में प्रेमीजन की भावनाओं को समझने का प्रयास करें और उनके प्रति समर्पण का भाव रखें।
व्यवसाय – अगर आप किसी सरकारी क्षेत्र में किसी तरह का कोई कार्य, व्यवसाय या नौकरी इत्यादि के लिए प्रयासरत हैं तो उसमें भी सफलता मिलने का योग बन रहा है।
स्वास्थ्य – अपनी अच्छी सेहत को बरक़रार रखने के लिए अच्छी जीवनशैली को अपनाएं। इसमें खान-पान का विशेष ध्यान रखें। जैसे- अधिक तैलीय भोजन न करें।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 2
मीन-


पॉजिटिव – आपको घर गाड़ी इत्यादि की सुख सुविधा समय के अनुसार अच्छी प्राप्त होगी तथा धन संपदा भी अच्छा प्राप्त होने की उम्मीद है। भाग्य आपका अच्छा साथ देगा जिसके चलते जरूरत के अनुसार कार्य व्यवसाय में अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना है।
नेगेटिव – आपके मन में करियर को लेकर भय बना रह सकता है। ऐसी विपरीत परिस्थिति में ख़ुद मजबूत बनाए और कार्यक्षेत्र में दोगुनी मेहनत करें. फिर आपको सफलता पाने से कोई नहीं रोक पाएगा।
लव – किसी प्रकार की ग़लतफ़हमी के कारण आप के और प्रेमीजन के बीच दूरी बन सकती है। उसे तत्काल दूर करें वरना मामला बढ़ सकता है। प्रेमी के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को समझें और उनकी ज़रुरतों को पूरा करें।
व्यवसाय – किसी भी तरह का धन का लेन-देन न करें। अन्यथा पारिवारिक विवाद उत्पन्न होने के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसलिए आर्थिक मामलों में सावधानी रखना।
स्वास्थ्य – व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 6