मेष-
पॉजिटिव – आप किसी भी कार्य को प्रभावी ढंग से करेंगे। पूर्ण ज़िम्मेदारी के साथ साहस और उत्साह झलकता है। इसलिए आपको इस समय कामकाज के क्षेत्रों में अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना है। इस समय आपको सम्मान के साथ-साथ कामकाज के क्षेत्रों में अच्छी सफलता प्राप्त होगी।
नेगेटिव – आप अनावश्यक सोच के कारण तनाव में आ जाते हैं। इसलिए आपको पॉजिटिव सोच के साथ सामान्य विचार करने का प्रयास रखना चाहिए। आपको अनचाही यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और आपको न चाहते हुए भी खर्चे करने पड़ सकते हैं।
लव – आप दोनों के बीच कुछ गलतफहमियां आ सकती हैं। आपका अहम भाव आपके संगी को परेशान कर सकता है इस दौरान आपको अपनी बातों को करने से पहले अपने संगी की बातों को सुनना चाहिए।
व्यवसाय – सरकारी पक्ष से लाभ होने की इस समय संभावना है। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होने के भी इस समय पूरे योग हैं।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य से संबंधित सावधानी आवश्यक है। इस माह में स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं उत्पन्न हो सकती हैं। अतः स्वास्थ्य से संबंधित सावधानी रखें।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 3
वृष-
पॉजिटिव – धन-धान्य अचल संपत्ति प्राप्ति का योग अच्छा बन रहा है। यदि आप अपने सगे-संबंधियों के साथ या किसी विश्वासी व्यक्ति के साथ कार्य करते हैं तो आपको धन प्राप्ति का अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है। सगे-संबंधियों के साथ संबंध अच्छे हो सकते हैं।
नेगेटिव – आप में अहम की अधिकता देखी जा सकती है। वाणी की कर्कशता आपको अपने करीबी लोगों से दूर कर सकती है।
लव – वैवाहिक जीवन में निखार आने की संभावना है आपके बात करने के तरीके में इस समय सकारात्मक बदलाव देखा जा सकता है। आप अपनी प्यारी-प्यारी बातों से अपने संगी का मन मोह सकते हैं।
व्यवसाय – आप महत्वाकांक्षी व्यक्ति होते हैं, इस कारण आप जिस भी किसी कार्य को लगन और मेहनत के साथ करेंगे उसमें आपको अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना बनेगी।
स्वास्थ्य – छोटे-मोटे कारण से तबियत ख़राब रह सकती है। फिर भी इस समय लापरवाही न बरतें। मतलब इस समय आपको कई परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 2
मिथुन-
पॉजिटिव – साहस और उत्साह के साथ पद प्राप्ति का योग अच्छा बन रहा है। यदि आप नौकरी इत्यादि करते हैं तो आपको इस समय कुछ अच्छे संपर्क हो सकते हैं। जिससे आपके कामकाज के लिए अच्छा हो सकता है। भवन वाहन इत्यादि का सुख सुविधा प्राप्त होने की संभावना है।
नेगेटिव – ऐसा हो सकता है कि आपको अपने जनों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सबके साथ आपसी सामंजस्य बेहतर हो ऐसा प्रयास करना चाहिए।
लव – आपका संगी भी इस समय आपसे निकट आता दिखेगा। जीवनसाथी के स्वभाव में थोड़ी कड़वाहट आ सकती है, लेकिन आप शांति से उनके व्यवहार को ठीक करने की कोशिश करेंगे।
व्यवसाय – आपका कोई रुका हुआ काम अचानक फिर से शुरु हो जाए और शुरु होते ही गति पकड़ ले। यह बात याद रखें कि आपकी मेहनत कभी भी खराब नहीं जाती और इस समय आपके साथ कुछ ऐसा हो जिससे आपको इस बात पर यकीन भी हो जाए।
स्वास्थ्य – इस समय आपको स्वास्थ्य जीवन में मिश्रित परिणाम मिलेंगे। जैसे कि स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ आपकी सेहत में भी कमी देखी जा सकेगी।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 4
कर्क-
पॉजिटिव – इस समय में आपको संतान पक्ष से संतुष्टि प्राप्त हो सकती है तथा प्रेम संबंध को लेकर स्थितियां अनुकूल हो सकती हैं। आपको सामाजिक मान-सम्मान के साथ-साथ सुख सुविधा भी प्राप्त होने की संभावना बन रही हैं। राजनीतिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे संकेत बन रहे हैं।
नेगेटिव – आर्थिक लाभ प्राप्ति में कुछ व्यवधान उत्पन्न होगा परंतु स्थिर विचार से कार्य करने पर सफलता प्राप्त हो सकती है। अनावश्यक भागदौड़ तथा तनाव पूर्ण स्थितियों में समय व्यतीत हो सकता है, इसलिए अनावश्यक यात्रा और तनाव से दूर रहने का प्रयास करें।
लव – आपकी नजदीकी आपके संगी को पसंद भी आएगी लेकिन ऐसा हो सकता है कि जिस तरह से आप उन्हें अपनी बातें समझाना चाहते हैं वो उस तरह से उन बातों को नहीं समझ पाएंगे।
व्यवसाय – यदि आप अपनी मंज़िल तय कर उसे प्राप्त करने का प्रयत्न करते करेंगे तो आपको उसे भी जल्द ही हासिल कर पाएंगे। क्योंकि आप पूर्ण ज़िम्मेदारी और निष्ठा के साथ किसी भी कार्य को इस वक़्त करेंगे।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह के जोड़ों का दर्द या किसी तरह का कोई घाव या इंफेक्शन इत्यादि उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 7
सिंह-
पॉजिटिव – यदि किसी तरह का कोई सामान्य विवाद हो तो उसे दूर करने का प्रयास किया जा सकता है या किसी तरह का घरेलू मतभेद हो तो उसे भी दूर करने का प्रयास सफल हो सकता है। बाहर की यात्रा से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है तथा बाहर की यात्रा इत्यादि में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है।
नेगेटिव – नौकरीपेशा से जुड़े लोग कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। इस समय आप काम को सही तरीके से पूरा करने के लिए सहकर्मियों से भी दूरी बना सकते हैं। हालांकि आपके रुख से आपके कुछ सहकर्मी नाराज हो सकते हैं लेकिन आपका बॉस आपसे खुश रहेगा।
लव – अपने प्यार को व्यक्त करने के प्रति आतुर रहेंगे। आप अपने प्रेमी को यह अहसास दिलाने की कोशिश करेंगे कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं, इसके लिए आप उनके साथ घूमने जा सकते हैं या उन्हें कोई तोहफा दे सकते हैं।
व्यवसाय – यदि आप किसी को धन देने का मन बना रहे हैं तो परहेज करें। अपने सगे संबंधी इत्यादि किसी को भी धन देने से परहेज करें तथा आर्थिक लेन-देन में सावधानी रखें।
स्वास्थ्य – किसी तरह का बुखार इत्यादि का सामना करना पड़ सकता है। सिरदर्द तनाव थकान महसूस होने से परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए स्वास्थ्य संबंधित सावधानी रखना आपके लिए अच्छा हो सकता है।
भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 9
कन्या-
पॉजिटिव – भाग्य आपका अच्छा साथ देगा। जिस किसी कार्य को करेंगे उस कार्य में आपको अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है यदि आप नौकरी करते हैं तो साथ में कोई अन्य व्यवसाय भी किसी विश्वासी व्यक्ति के साथ मिलकर कर सकते हैं।
नेगेटिव – आर्थिक पक्ष थोड़ा कमजोर रह सकता है इस समय अगर आपने खर्चों पर काबू नहीं रखा तो आपको आने वाले समय में काफी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।
लव – अपनी वाणी पर संयम नहीं रख पाएंगे जिसकी वजह से जीवनसाथी के साथ मनमुटाव होने के आसार हैं। हालांकि जब आप शांत होंगे तो अपने साथी को भी मना लेंगे।
व्यवसाय – यदि आपने किसी तरह का कोई धन किसी को दिया हुआ है तो उसे प्राप्त करने का प्रयत्न करते रहें। इस समय खुद को तनाव से दूर रखें अन्यथा बेवजह की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
स्वास्थ्य – आप उत्साहित और ऊर्जावान व्यक्ति नज़र आएंगें लेकिन इस समय आपकी सेहत के लिए ज़्यादा अनुकूल नही हैं लिहाज़ा इस समय आपकी सेहत में कमी देखी जा सकती है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 2
तुला-
पॉजिटिव – यदि आप व्यवसाय करते हैं तो व्यावसायिक दृष्टि से स्थितियाँ अनुकूल रहेंगी। आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होने का अच्छा अवसर प्राप्त हो हो सकता है। बाहर की यात्रा तथा कामकाज को लेकर स्थितियाँ अनुकूल हो सकती हैं।
नेगेटिव – अनावश्यक धन व्यय होने की संभावना बन रही हैं। अतः धन से संबंधित सावधानी रखें। किसी भी कार्य को स्थिरता और गंभीरता पूर्वक करने का प्रयास करें। पूर्व सुनियोजित तरीके से कार्य करने पर अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती हैं।
लव – इस समय आपको प्रेमी की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे आपके संबंध तो अच्छे होंगे ही साथ ही आप दोनोें एक दूसरे को ज्यादा अच्छी तरह से समझ भी पाएंगे।
व्यवसाय – किसी भी कार्य में गुस्सा या जल्दबाजी आपके लिए नुकसान पहुंचा सकता है। अतः स्वतंत्र विचार से किसी भी कार्य को करना चाहिए परंतु सावधानी भी रखना अनिवार्य है।
स्वास्थ्य – इस दौरान मौसम परिवर्तन से होने वाले रोग आपको घेर सकते हैं। हालांकि इसके बाद का समय आपके लिए उत्तम रहेगा। इसमें आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
भाग्यशाली रंग: सोनेरी, भाग्यशाली अंक: 7
वृश्चिक-
पॉजिटिव – इस समय अर्थ लाभ प्राप्ति का सुनहरा मौका हाथ लग सकता है। यदि आप बहुत लंबे समय से किसी कार्य को सफल बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं और वह बार-बार आपके हाथ से फिसलता जा रहा है तो इस समय में वह सफल हो सकता है। इसके लिए आप पूर्ण प्रयास करें।
नेगेटिव – यदि आपने पहले किसी को कोई धन दिया हुआ है और उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो इस समय में आपको मिल सकता है। अनावश्यक किसी से धन का आदान-प्रदान न करें। किसी तरह के धन के लेन-देन में सावधानी रखें।
लव – गणेश जी कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।
व्यवसाय – इस समय किसी तरह का व्यावसायिक दृष्टि से निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपको अभी इंतजार करना चाहिए। सिर्फ योजना ही बनाए किसी कार्य का शुरूआत न करें।
स्वास्थ्य – आप अपनी क्षमता से अधिक काम करेंगे। हो सकता है कि आप इस दौरान थकान महसूस करें। इस समय अपने शरीर को आराम दें और रात में पर्याप्त नींद लें। इससे आप ताज़गी महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 5
धनु-
वसायिक दृष्टि से कोई धन का निवेश आपके लिए फलदायक हो सकता है। आपके द्वारा किए गए कार्यों से धन लाभ प्राप्ति का अवसर प्राप्त होगा। आप अचल संपत्ति प्राप्ति के दृष्टि से प्रयास कर रहे हैं या निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आप कर सकते हैं।
नेगेटिव – भाग्य आपका अच्छा साथ देगा फिर भी आपको समझदारी व सूझबूझ के साथ ही आर्थिक निवेश करना चाहिए। पैसों के मामले में किसी पर पूर्ण भरोसा करना नुकसान दायक हो सकता है, अतः सचेत रहें। जल्दबाजी में किसी भी कार्य को न करें।
लव – प्रेम संबंध को लेकर आप प्रसन्नचित हो सकते हैं। आप अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ प्यार भरी बहुत सारी बातें शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा अपने कामकाज से संबंधित जुड़ी जानकारियाँ भी शेयर कर सकते हैं।
व्यवसाय – किसी बड़े पैमाने पर निवेश करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है, अतः समय वह परिस्थितियों को देखते हुए कार्य करना लाभदायक रहेगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो थोड़ा बहुत अच्छी स्थिति में निवेश कर सकते हैं।
स्वास्थ्य – अनावश्यक किसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। किसी तरह की कोई चोट, फोड़ा-फुंसी या किसी तरह का घाव इत्यादि हो सकता है। जिसको लेकर आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 3
मकर-
पॉजिटिव – आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है।
नेगेटिव – घर परिवार में एक का सहयोग बहुत ही आवश्यक होता है। अपनी सोच समझ शक्ति के अनुसार बिगडे संबंधो को ठीक करने का प्रयास करें। जिससे घर-गृहस्थी सुचारु ढंग से चल सके और घर परिवार का सामूहिक विकास हो सके।
लव – यदि बहुत लंबे समय से आपका प्रेम संबंध चल रहा हो और आगे अपने अपने जीवन में इस प्रेम संबंध को हमेशा के लिए उतारना चाहते हैं तो इसके लिए भी बातचीत कर सकते हैं।
व्यवसाय – व्यावसायिक गतिविधियाँ आपकी तनावपूर्ण हो सकती हैं तथा कामकाज के क्षेत्रों में रुकावट आने की वजह से आर्थिक लाभ के लिए किया गया प्रयत्न विफल हो सकता है।
स्वास्थ्य – कार्य व्यवसाय को लेकर इस समय में कुछ यात्रा ज्यादा करनी पड़ सकती है, जिसको लेकर परेशानियां या उलझनें बढ़ेगी। शारीरिक रूप से परेशानी उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 8
कुंभ-
पॉजिटिव – इस समय आपके स्वभाव में साहस तथा पराक्रम साफ़ तौर से झलकेगा और आपकी छवि में भी इज़ाफा देखा जाएगा। कुछ अचानक धन प्राप्त होने की भी संभावना बन रही है, परंतु कर्म करने से ही अच्छी सफलता प्राप्त होगी।
नेगेटिव – आपको किसी भी कार्य क्षेत्र में पारिवारिक सहयोग प्राप्त होने की संभावना बन रही है। अतः आप घर परिवार के साथ तालमेल बनाए रखने का प्रयास करें। ऐसा हो सकता है कि किसी अन्य व्यक्ति की वजह से परिवार में मतभेद उत्पन्न हो सकता है।
लव – आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है परंतु आप सदा ही अपने प्रेमी/प्रेमिका को प्रसन्न रखने का प्रयास करें। जिससे आगे की स्थितियाँ आपके पक्ष में रहे।
व्यवसाय – आर्थिक लाभ को लेकर तनाव का माहौल बन सकता है। आप जहां भी अर्थ लाभ के लिए प्रयत्न करेंगे वहां रुकावट उत्पन्न हो सकता है। इसलिए सोची समझी रणनीति के तहत आर्थिक लाभ के लिए प्रयास करते रहें।
स्वास्थ्य – पारिवारिक उन्माद के कारण तनाव उत्पन्न हो सकता है। अतः पारिवारिक सामंजस्य बेहतर हो इसका भी प्रयास करना होगा। यदि आप गाड़ी से यात्रा कर रहे है तो अकस्मात की संभावना है।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 3
मीन-
पॉजिटिव – माता-पिता के साथ संबंध अच्छे होने के साथ-साथ घर परिवार के सभी सदस्यों के साथ आपसी सामंजस्य बेहतर हो सकता है। समय के अनुसार सभी का सहयोग आपके साथ शेयर हो सकता है। माता-पिता से भी सहयोग प्राप्त होने की संभावना हैं।
नेगेटिव – जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त हो सकता है। बाहर की यात्रा इत्यादि में तथा बाहर के कामकाज के क्षेत्रों में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त हो सकता है। अतः जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाए रखना आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है।
लव – इस समय आपको प्रेमजीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इसके बाद परिस्थितियों में सुधार देखने को मिलेगा। बात-बात में नाराज़गी न दिखाने से बचें और अपने प्यार को एक सही दिशा में ले जाएं।
व्यवसाय – धन व्यय कुछ ज्यादा हो सकता है परंतु भाग्य आपका साथ देगा और कामकाज के क्षेत्रों में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि धैर्य-पूर्वक ही किसी भी कार्य को करें।
स्वास्थ्य – किसी भी तरह की शारीरिक परेशानियां सामान्य रहने वाली हैं। इसलिए आप अपने कामकाज के क्षेत्रों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। संतान पक्ष तथा प्रेम संबंध को लेकर स्थितियाँ तनावपूर्ण हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 1