मेष



पॉजिटिव – किसी भी कार्य के प्रति ज़िम्मेदारी रखना तथा किसी भी कार्य के प्रति सहानुभूति रखना आपके लिए अच्छा हो सकता है। यदि आप नौकरी करते हैं तो पद प्राप्ति का योग अच्छा बनेगा। आपके सगे संबंधियों से संबंध बेहतर होने की संभावना हैं।
नेगेटिव – शारीरिक आलस्य होने के कारण कामकाज पर बुरा असर पड़ सकता है। साहस और उत्साह में कमी देखने को मिल सकती है, परंतु शारीरिक प्रयत्न से धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं।
लव – परिवार की सुख-शांति के लिए जीवनसाथी अपना पूरा फर्ज अदा करेगा। इस दौरान काम की अधिकता के चलते साथी को तनाव हो सकता है ऐसे में आप उनको सहयोग करते हुए कुछ हद तक उन्हें अच्छा महसूस करा सकते हैं।
व्यवसाय – आपका प्रयास आपको अच्छी कामयाबी दिला सकता है। आपके भाई बहन तथा इष्ट मित्रों से सहयोग प्राप्त होने की संभावना बन रही हैं। इस समय भवन, वाहन इत्यादि खरीदने का योग अच्छा है।
स्वास्थ्य – शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने की संभावना बन रही है। किसी तरह की चोट लग सकती है। अच्छी यात्रा होने की संभावना बन रही है।
भाग्यशाली रंग: गेरुआ, भाग्यशाली अंक: 3
वृष


पॉजिटिव – सामाजिक मान-सम्मान पद-प्रतिष्ठा के साथ-साथ भौतिक सुख संसाधन प्राप्त हो सकते हैं। यदि आप राजनीतिज्ञ हैं तो राजनीतिक क्षेत्र में पकड़ मजबूत हो सकती है। किसी तरह की कोई तैयारी कर रहे हैं तो आपको कामयाबी मिलने की संभावना है।
नेगेटिव – आपको पैसा खर्चा करना पड़ सकता है तथा लोगों से ज्यादा से ज्यादा संपर्क करना पड़ सकता है। तभी आपको अच्छी कामयाबी मिल सकती है।
लव – दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियां तनावपूर्ण हो सकती हैं। ससुराल पक्ष से संबंध खराब हो सकते हैं। अनावश्यक किसी तरह के विवाद होने के कारण परेशानियां बढ़ सकती हैं, सावधानी रखें।
व्यवसाय – अतीत में आपने आर्थिक रुप से किसी की मदद की थी तो इस समय वो शख्स आपका शुक्रिया कर सकता है। घर लेने का प्रयत्न कर रहे हैं तो इस माह में आपको कामयाबी मिल सकती है।
स्वास्थ्य – आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा। इस समय आपको स्किन से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जैसे- दाद-खाज, खुजली की समस्या हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 4
मिथुन


पॉजिटिव – भाग्य आपका साथ देगा जिस काम को कर रहे हैं या करने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको कामयाबी अच्छी मिलेगी। आर्थिक लाभ की दृष्टि से भी स्थिति अनुकूल रहने वाली है। धन संचय करने का प्रयत्न सफल हो सकता है।
नेगेटिव – यदि किसी तरह का कोई उलझने या कोई विवाद इत्यादि किसी से है तो उसे समझाने का प्रयत्न किया जा सकता है। जिससे स्थिति अनुकूल हो सकती है। अनावश्यक यात्रा हो सकती है। इसलिए किसी भी अनावश्यक यात्राओं से बचने का प्रयत्न करें।
लव – अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंक-झोंक की वजह बन सकता है।
व्यवसाय – होशियारी से निवेश करें। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएं।
स्वास्थ्य – इस समय आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। हालांकि कभी-कभार छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से आपका सामना होगा।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 9
कर्क


पॉजिटिव – यदि आप किसी तरह का व्यवसाय करते हैं तो व्यावसायिक दृष्टि से अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
नेगेटिव – सोची समझी रणनीति के तहत कार्य करें। जिससे कि आपको कामयाबी समय पर मिल सके और उसका अच्छा लाभ प्राप्त हो सके। तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए इन दिनों में सावधानी रखें। महत्वपूर्ण कार्य करने से बचें।
लव – इस दौरान प्रेम में विवाद, क्लेश आदि की स्थिति देखने को मिल सकती है। इस दौरान प्रेमी-प्रेमिका के बीच तालमेल भी नहीं दिखेगा। संपत्ति को लेकर परिजनों के बीच विवाद हो सकता है।
व्यवसाय – यदि आप राजनीतिक क्षेत्र में प्रयासरत हैं और उसके लिए लाभ अर्जित करना चाहते हैं तो उसमें भी सफलता मिल सकती है। साहस और उत्साह के साथ-साथ पद प्राप्ति का योग बन रहा है।
स्वास्थ्य – चेहरे में मुहांसे भी निकल सकते हैं। इस दौरान किसी चर्म रोग विशेषज्ञ की देखरेख में इसका उपचार कराएं।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 2
सिंह


पॉजिटिव – समय के अनुसार आपके सहयोगी तथा आपके घर परिवार का सहयोग प्राप्त हो सकता है और आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सकती है। आर्थिक लाभ के लिए किया गया हर संभव प्रयास सफल होने की संभावना बन रही है।
नेगेटिव – धन के आदान-प्रदान में सावधानी रखें तथा किसी भी तरह के लेन-देन करते समय किसी से कोई कहासुनी ना हो इसका ख्याल रखें। अपने आप पर भरोसा करते हुए किसी अन्य पर भी सामान्य भरोसा करने का प्रयत्न करें।
लव – प्रेमी के साथ मधुर संबंध होने की संभावना पाई जाती है। एक दूसरे के प्यार में प्रगाढ़ता बढ़ने के साथ-साथ कामकाज के क्षेत्रों में भी रुचि बढ़ सकती है तथा सहयोग की भावनाएं उत्पन्न हो सकती हैं।
व्यवसाय – आपकी मेहनत और लगन आपके भविष्य का रास्ता तय करेगी। इस समय मानसिक रूप से आप परिपक्व रहेंगे। कोशिश करें कि आमदनी और ख़र्चों में एक प्रकार का बैलेंस बना रहे।
स्वास्थ्य – किसी भी तरह के त्वचा से संबंधित संक्रमण इत्यादि की संभावना बन सकती हैं या किसी तरह के चोट चपेट इत्यादि की भी संभावना बन सकती हैं। अतः स्वास्थ्य से संबंधित सावधानी रखना आपके लिए लाभदायक हो सकता है।
भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 5
कन्या


पॉजिटिव – आप अपना प्रयास जारी रखें। भाग्य आपका साथ देगा और आर्थिक लाभ प्राप्ति के संयोग अच्छे बनेंगे। इसलिए समय और परिस्थितियों को देखते हुए कार्य करने का प्रयत्न करें।
नेगेटिव – परिस्थितियां एक जैसी नहीं होंगी इसलिए कभी कभार आपको आर्थिक जीवन में निराशा भी हाथ लग सकती है परंतु इस समय घबराएं नहीं, बल्कि अच्छे वक़्त का इंतज़ार करें। आय के साथ-साथ आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी।
लव – एक दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य बनाए रखने का सदैव प्रयास करना चाहिए। जिससे कि प्रेम संबंध यथावत बना रहे और एक दूसरे के साथ अच्छा सहयोग प्राप्त हो सके।
व्यवसाय – यदि आप नौकरी कर रहे हैं तो आपकी आमदनी में वृद्धि संभव है। कंपनी अथवा संस्था के द्वारा आपको कोई बड़ा तोहफ़ा भी मिल सकता है।
स्वास्थ्य – यह समय सेहत के लिए शुभ रहेगा। इस दौरान आप चुस्त-दुरुस्त रहेंगे। आप ख़ुद को तरोताज़ा बनाए रखेंगे। मनोरंजन से आप अपने तनाव को दूर करेंगे।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 4
तुला


लाइफ़ के बीच तालमेल बनाकर रखें। आपका फाइनेंशियल स्टेट्स मजबूत होगा। समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा। इसके अलावा आपको इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के विभिन्न अवसर मिलेंगे।
नेगेटिव – इस दौरान आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। विदेशी संबंधों से आपको आर्थिक मुनाफ़ा होगा। परंतु आपको गणेश जी की यही सलाह होगी कि पैसों के पीछे इतना न भागें जिससे कि आपकी अाप निजी ज़िन्दगी को भी समय न दे पाएं।
लव – इस समय दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियां तनावपूर्ण रहने वाली हैं। जीवनसाथी के साथ आपसी मन-मुटाव होने के कारण एक दूसरे से अलग रहने की संभावना बन सकती हैं तथा अनावश्यक विवाद उत्पन्न हो सकता है।
व्यवसाय – व्यापार में नए-नए आइडिया आपके आर्थिक लाभ को बढ़ाने में मदद करेंगे। इस वर्ष आप धन एकत्रित करने में सफल रहेंगे। हालांकि बिजनेस के विस्तार हेतु आपको घर से दूर जाना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य – अपने आपको फिट रखने के लिए आप किसी योगा क्लब अथवा जिम आदि से जुड़ सकते हैं। इस बीच एक बात पर अवश्य ध्यान दें, स्वस्थ्य काया के लिए स्वस्थ्य दिनचर्या का पालन आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 4
वृश्चिक


पॉजिटिव – हो सकता है कि अपने परिवार के साथ आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाएं। इस दौरान पिता के साथ आपके संबंधों में सुधार आएगा। आप अपने पिता के साथ एक दोस्त की तरह बात करेंगे जिससे आप दोनों के बीच के गिले-शिकवे भी दूर हो जाएंगे।
नेगेटिव – आपके द्वारा किये गए कुछ खर्चे आपको मानसिक परेशानियां दे सकते हैं और धन हानि की वजह से आपको तनाव की स्थिति से भी दो चार होना पड़ सकता है। आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं।
लव – जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाए रखने का प्रयास करें तथा कोशिश करें कि एक दूसरे से कहासुनी ना हो। अन्यथा आपके कामकाज के क्षेत्रों पर बुरा असर पड़ सकता है तथा आप परेशानियों में उलझ सकते हैं।
व्यवसाय – करियर में असफलता मिलने पर निराश होने की बजाय और अधिक परिश्रम करें। आपको आर्थिक जीवन में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी। आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं।
स्वास्थ्य – आपको समय सोना, पर्याप्त नींद लेना और समय पर उठना चाहिए। इसके साथ-साथ समय पर खाना-पीना भी आवश्यक है। यह समय आपकी सेहत के लिए अनुकूल नहीं दिखाई दे रहा है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 4
धनु


पॉजिटिव – परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे और अपनी बातों को बेहतर तरीके से उनके सामने रख पाएंगे। इस समय यदि आप अपने घर के किसी सदस्य से अपनी परेशानियों को शेयर करेंगे तो आपको अच्छा हल मिल सकता है।
नेगेटिव – कारोबारियों के लिए यह समय अच्छा रह सकता है। आप अपने व्यापार में वृद्धि करने के लिए कोई नया प्लान बना सकते हैं। इस प्लान को लागू करने से पहले जानकार लोगों की सलाह आपको अवश्य ले लेनी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
लव – जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छा ना होने के साथ ससुराल पक्ष से भी संबंध खराब हो सकता है तथा बाहर की यात्रा इत्यादि पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
व्यवसाय – इस दौरान आपकी सैलरी में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। क़ामयाबी मिलने पर अहंकार को अपने व्यक्तित्व में बिल्कुल भी जगह न दें और अपने अंदर कामयाबी की भूख जगाए रखें।
स्वास्थ्य – इस समय आपको सर्दी-जुकाम रह सकता है। हालांकि आपको यह सामान्य लग सकता है परंतु फिर भी इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 4
मकर


पॉजिटिव – पारिवारिक सामंजस्य से घर का विकास अच्छा हो सकता है। इस समय आपसी सामंजस्य बेहतर होने से हर तरह के कार्यों में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है। माता/पिता के साथ संबंध अच्छे होंगे तथा समय के अनुसार सहयोग भी प्राप्त हो सकता है।
नेगेटिव – वरिष्ठ कर्मियों की सलाह भी आपके काम आएगी। किसी चीज़ में सफलता पाने के लिए शोर्टकट का रास्ता न अपनाएं। हो सकता है इसमें आपको तात्कालिक लाभ मिल जाए परंतु लंबे समय तक यह आपके काम नहीं आएगी, इसलिए अधिक से अधिक मेहनत करें।
लव – इस समय प्रेम संबंध को लेकर स्थिति अनुकूल रहने वाली है। यदि इस समय कहीं घूमने फिरने के उद्देश्य से प्रयास कर रहे हैं तो वह सफल हो सकता है।
व्यवसाय – ऑफिस अथवा अपने कार्यक्षेत्र में विवादों से दूर रहें। ऑफिस में होने वाली राजनीति का हिस्सा न बनें, अन्यथा आप भी इसके शिकार हो सकते हैं। आपका प्रमोशन संभव है।
स्वास्थ्य – परिवार में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ने से भागदौड़ तथा तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। अतः समय के अनुसार सबका ख्याल रखना और सबके साथ मिलकर किसी कार्य को करना फलदायक होगा।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 4
कुंभ


पॉजिटिव – यदि आप घर के विकास कार्यों के लिए किसी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं तो वह संभव हो सकता है। पारिवारिक संतुलन बनाए रखना एक बड़ी ज़िम्मेदारी होती है और उस ज़िम्मेवारी का निर्वहन करना आपका कर्तव्य हो सकता है।
नेगेटिव – करियर में कामयाबी पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इस समय नौकरी और बिजनेस में सफलता के लिए नए विचारों के साथ आगे बढ़ना होगा। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों की सलाह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।
लव – आप ऐसे मौक़े की तलाश में रहेंगे जिसमें प्रियतम के साथ बैठकर उनसे दिल की कहे सकें। हालांकि परिवार में उतार-चढ़ाव भरी परिस्थितियां भी आएंगी जिनका आपको सामना करना पड़ेगा।
व्यवसाय – इस समय सीनियर्स आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे। इस दौरान आपको किसी अन्य प्रतिष्ठित संस्थान से जॉब का ऑफर भी आ सकता है। आपके करियर का ग्राफ़ ऊँचा उठेगा।
स्वास्थ्य – ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 4
मीन


पॉजिटिव – आर्थिक मोर्चे पर इस समय आप कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। आप धन अर्जित और संचय करने में सफल रहेंगे। कामकाज के सिलसिले में कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। इन यात्राओं से आपको लाभ होने की संभावना है। वहीं बिजनेस में नए-नए तौर-तरीके अपनाने से लाभ होगा।
नेगेटिव – गणेश जी यह समय आपके करियर के लिए सामान्य रहने का संकेत दे रहा है। हालांकि यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं तो यह समय आपके करियर के लिए अच्छा हो सकता है। आपको अपने काम में पूरा फोकस करना होगा। करियर में आगे बढ़ने के लिए आपको नए-नए विचारों को सृजन करना होगा।
लव – यह समय आपके प्रेम जीवन के लिए ख़ास रहेगा। आप अपने लव पार्टनर के साथ समय का आनंद लेंगे। कई बार आप अपने प्रेम जीवन को लेकर बहुत ही ख़ुशनुमा महसूस करेंगे।
व्यवसाय – कोर्ट कचहरी के मामलों में भी आपको सावधान रहने की जरुरत है। अपने विरोधियों के प्रति सचेत रहें वो आपके खिलाफ साजिश रच सकते हैं। अगर मन में कोई दुविधा है तो अपने घर के लोगों से बातें करें।
स्वास्थ्य – अपनी सेहत को लेकर आपका उदासीन रवैया आपकी परेशानी का सबब बनेगा। स्वास्थ्य के खराब होने की वजह से आपके कई काम अटक सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 4