
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। इसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर नंबर एक बल्लेबाज बन गए। स्मिथ के 904 और कोहली के 903 रेटिंग अंक हैं। स्मिथ पर पिछले साल मार्च में बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद 12 महीने का प्रतिबंध लगा था। वे अगस्त तक नंबर एक बल्लेबाज थे। उन्हें कोहली ने पीछे छोड़ दिया था। स्मिथ ने इस साल वनडे में वर्ल्ड कप में वापसी की। उन्होंने 15 महीने बाद 1 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला। इस दौरान एशेज में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया। एशेज शुरू होने से पहले वे चौथे स्थान पर थे।
गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह 7वें नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। उन्होंने विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 7 विकेट लिए थे। इस दौरान पहली पारी में हैट्रिक भी ली थी। गेंदबाजों में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 908 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। बुमराह के 835 रेटिंग अंक हैं।
विहारी ने लगाई 40 पायदान की छलांग
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को भी जमैका टेस्ट में नाबाद अर्धशतक लगाने का फायदा मिला। वे चार स्थान ऊपर चढ़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए। इसी टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले हनुमा विहारी को रैंकिंग में 40 स्थानों का फायदा मिला। वे 70 से 30वें नंबर पर पहुंच गए।