मेष



पॉजिटिव – आपकी रुचि नए नए विषयों को जानने में रहेगी और अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपको पढ़ने में मजा आएगा। यदि आप किसी कला के क्षेत्र से संबंधित हैं तो यह समय आपके लिए काफी बेहतर जाएगा और आपकी कला को निखरने का मौका मिलेगा।
नेगेटिव – विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे फिर भी आपके कुछ अपने ही आपको धोखा दे सकते हैं उनसे सावधान रहेंगे तो बेहतर रहेगा और किसी बड़ी क्षति से बचेंगे। विद्यार्थियों को थोड़ी सी मेहनत और करनी होगी और इसका फल उन्हें बहुत जल्दी मिलने वाला है।
लव – प्रेमीजन आपकी समस्या से बाहर निकलने में सहायता करेंगे। यदि आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो उसके लिए समय अभी अनुकूल नहीं है थोड़ी प्रतीक्षा करना ही बेहतर होगा।
व्यवसाय – आर्थिक और व्यावसायिक रूप से आज का दिन लाभदायक होने वाला है। आर्थिक लाभ मिलेगा। लंबे समय का वित्तीय आयोजन भी कर सकेंगे।
स्वास्थ्य – यह काफी महत्वपूर्ण समय है जिसके दौरान आपको अपने स्वास्थ्य पर नजर रखनी होगी क्योंकि इस दौरान कोई बड़ी बीमारी पनप सकती है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 2
वृष


पॉजिटिव – यह समय अति आनंदित रहेंगे और कुछ नया सीखने के प्रति उत्साहित रहेंगे। किसी सम्मानित व्यक्ति से आपको लाभ मिलेगा और उनका सहयोग आपके जीवन को आगे बढ़ाने में सहायक बनेगा। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा कार्य क्षेत्र में जॉब चेंज अथवा ट्रांसफर के योग बनेंगे।
नेगेटिव – वाहन सावधानी पूर्वक चलाएँ। संतान के स्वास्थ्य में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। उनका व्यवहार आपको चिंतित कर सकता है।
लव – प्रियतम संबंधित मामलों के लिए समय सामान्य रहने वाला है। बस इतना याद रखें कि हर चीज की अति बुरी होती है। अपने प्रियतम से मिले जुले उनके साथ घूमे फिरें लेकिन कोई भी ऐसी बात ना बोले जो उनके मन को आहत कर दे।
व्यवसाय – व्यवसाय की दृष्टि से आज का दिन लाभदायक साबित होगा। धन लाभ तथा पर्यटन का योग है। गणेशजी का आशीर्वाद आपके साथ है।
स्वास्थ्य – विचारों की भरमार से मानसिक थकान अनुभव करेंगे। अनिद्रा के कारण शारीरिक अस्वस्थता रहेगी। हो सके तो प्रवास टालें।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 9
मिथुन


पॉजिटिव – अपने पारिवारिक सुख का आनंद उठाएंगे और परिवार में कोई शुभ कार्य होने की संभावना होगी। नए नए मेहमानों का आगमन होगा जिससे पारिवारिक जीवन में व्यस्तता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में भी आपकी स्थिति अच्छी रहेगी और आपके कार्य को सराहना प्राप्त होगी।
नेगेटिव – मानसिक रूप से आप थोड़े व्याकुल रह सकते हैं लेकिन आपकी जीवनशैली आप को आगे बढ़ाने में कारगर सिद्ध होगी। अचानक कोई बनता हुआ काम बिगड़ सकता है अथवा उस में रुकावट आ सकती है। ऐसी स्थिति में आप को पुनः प्रयास करना आवश्यक होगा।
लव – आपके दांपत्य जीवन में प्रेम और सामंजस्य की वृद्धि होगी और रोमांस भरे पल बिताने का अच्छा मौका मिलेगा। अपने प्रेम के सहारे आप अपने वैवाहिक जीवन को स्वर्ग बनाएँगे और एक दूसरे के प्रति समर्पित रहेंगे।
व्यवसाय – आज का दिन शानदार होगा तथा आपको अपने धन का ध्यान रखने का आशीर्वाद मिलेगा। सतर्क व्यवस्था करके आप अधिक खर्च की क्षतिपूर्ति कर पाएंगे।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां तनावपूर्ण हो सकती हैं। किसी तरह के यूरिन से संबंधित या फेफड़े सर्दी जुखाम खांसी इस तरह की कोई बीमारी उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 7
कर्क


पॉजिटिव – अपने पराक्रम पर भरोसा रखना होगा और आलस्य का त्याग करना होगा तभी जीवन में तरक्की प्राप्त होगी। आपके भाई बहनों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा और वह आपके जीवन में किसी महत्वपूर्ण निर्णय में हिस्सा लेंगे।
नेगेटिव – आपकी चिंताएं बढ़ जाएंगी। आप परिवार के प्रति कुछ जिम्मेदारियों को निभाने में व्यस्त रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको सोच समझकर और ईमानदारी के साथ काम करना होगा अन्यथा किसी भी प्रकार की परेशानी में आ सकते हैं।
लव – प्रेम संबंधित मामलों के लिए समय अच्छा रहेगा। बीच-बीच में तीखी नोक झोंक भी हो सकती है लेकिन आप की पारस्परिक समझदारी और एक दूसरे को अपने जीवन में स्थान देना आपके रिश्ते की बुनियाद को और पक्का करेगा।
व्यवसाय – गणेश जी आपके लिए मित्रता तथा ज़िम्मेदारी की भावनाओं को प्रकट करना सुविधाजनक बनाएगी। यदि संभव हो सके तो आज अपने जरूरी कामों से पर्याप्त दूरी बनाएं।
स्वास्थ्य – रक्त से संबंधित तथा पेट से संबंधित विकार उत्पन्न होने की संभावना पाई जाती है। अतः खान-पान से संबंधित तथा यात्रा के समय सावधानी रखें।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 8
सिंह


पॉजिटिव – आप मन और वचन से काफी प्रसन्न रहेंगे और आपकी बातें लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेंगी। परिवार में कोई मांगलिक अथवा शुभ कार्य होने से घर में ख़ुशियों का वातावरण रहेगा और सभी लोग मिलजुल कर काम करेंगे।
नेगेटिव – आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलने में कमी आएगी लेकिन इसके विपरीत आपके सहकर्मी आपको पूरा समर्थन देंगे। विद्यार्थियों को परिश्रम करने की आवश्यकता होगी।
लव – विवाहित जातकों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और जीवन साथी की समझदारी आपके जीवन में एक अच्छे मित्र का कार्य करेगी। आपका रिश्ता मजबूत होगा और एक दूसरे के साथ मिलकर आप अपने दांपत्य जीवन को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।
व्यवसाय – ब्रोकरेज, कमीशन और ब्याज से आय में बढ़ोतरी आपकी आार्थिक स्थिति सुधार सकती है। अपेक्षा के अनुसार कार्य में सफलता मिल सकती है, साथ ही सामाजिक और धार्मिक कार्यों की ओर झुकाव हो सकता हैं।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह के चोट चपेट इत्यादि की संभावना बन सकती है। यदि आप वाहन का प्रयोग करते हैं तो वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: 6
कन्या


पॉजिटिव – संतान के लिए समय काफी उपयुक्त है और उन्हें अपने क्षेत्र में कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है। धन लाभ होने की अच्छी संभावना है और इसके लिए आपको अधिक प्रयास करने होंगे। यदि आप बिज़नेस करते हैं तो ज्यादा रिस्क लेना आपको अधिक फायदा पहुँचाएगा।
नेगेटिव – कार्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार के झगड़े से बचने का प्रयास करें, अन्यथा यह स्थिति आपकी मानहानि करवा सकती है। पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याएं बनी रहेंगी। संतान अप्रत्याशित व्यवहार करेगी जो आपको कभी अच्छा लगेगा और कभी बुरा।
लव – प्रेम संबंधित मामलों के लिए अधिक अनुकूल समय नहीं है। हालांकि आपके रिश्ते में प्रेम कूट कूट कर भरा रहेगा और जब भी मौका मिलेगा आप इस प्रेम को अपने प्रियतम के सामने प्रदर्शित करेंगे।
व्यवसाय – कार्यस्थल पर आपको कई मौके मिलेंगे, इनका लाभ उठाएं । शेयर बाजार से लाभ मिल सकता है। संपत्ति से जुड़े मामले सुलझ सकते हैं। संबंधित मामले इस समय के दौरान हल हो सकते हैं।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य को लेकर आपको चिंता हो सकती है। निराशा को किसी भी स्तर पर आप को प्रभावित नहीं करने दें। यदि आपको क्रोध आ रहा है, तेज चाल से सैर करें।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 7
तुला


पॉजिटिव – कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिलेगी और विरोधी आपके सामने टिक नहीं पाएंगे। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को सफलता हाथ लगेगी। मानसिक चिंताओं के बावजूद आप कई अच्छे निर्णय लेंगे जो दूरगामी सकारात्मक परिणाम देने वाले सिद्ध होंगे।
नेगेटिव – इस समय अपने स्वयं के व्यवहार के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि जहां एक ओर आप मानसिक रूप से कुछ कमजोर रहेंगे वहीं दूसरी ओर आप हद से ज्यादा आत्मविश्वास के शिकार हो सकते हैं।
लव – कुछ ऐसी बातें होंगी जो आप दोनों में तकरार का कारण बनेगी। इसलिए समय को देखते हुए आचरण करें तो अच्छा परिणाम प्राप्त होगा।
व्यवसाय – इनकम सोर्स बढ़ाने के प्रयासों में आपको सफलता मिलेगी। इस समय आय में बढ़ोतरी और जमकर पैसे खर्च करने के बावजूद आप आय और व्यय में संतुलन बनाए रखने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य – बेहतर स्वास्थ्य के लिए आपको अपनी खाने की आदतों पर ध्यान दोना होगा। पेट से संबंधित बीमारी उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: सुनहरा, भाग्यशाली अंक: 5
वृश्चिक


पॉजिटिव – यह समय आपकी संतान और दांपत्य जीवन के लिए बेहतरीन सिद्ध होगा तथा भाग्य का अभी आपको पूरा साथ मिलेगा। समाज में आप की प्रसिद्धि होगी और मान सम्मान की वृद्धि होगी। इस दौरान आप प्रॉपर्टी से किसी प्रकार का लाभ कमा सकते हैं।
नेगेटिव – कुटुंब में किसी बात को लेकर झगड़ा रह सकता है लेकिन इसका प्रभाव आपके पारिवारिक जीवन पर नहीं पड़ेगा। सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए समय काफी बेहतर रहेगा लेकिन उन्हें अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से अच्छा व्यवहार करना होगा।
लव – काफी सूझबूझ से काम लेना होगा क्योंकि भले ही आप अपने प्रेमीजन को समर्पित हो फिर भी जुबानी जंग होने की पूरी संभावना बनती है।
व्यवसाय – कामकाज से संबंधित लोगों में पकड़ अच्छी बन सकती है तथा आर्थिक लाभ प्राप्त होने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। यदि व्यवसाय दृष्टि से पैसों का इन्वेस्टमेंट करना हो तो कर सकते हैं।
स्वास्थ्य – अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना आवश्यक है। आपको त्वचा संबंधी बीमारी, अपच, बुखार हो सकता है। इस दौरान अपनी सेहत का पूरा ख़्याल रखें।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 2
धनु


पॉजिटिव – आपको सरकार से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। संतान कर्तव्य निष्ठ होकर अपने काम में आगे बढ़ेगी वहीं विद्यार्थियों को भी छोटी-मोटी चुनौतियों के बाद शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।
नेगेटिव – आपको अनेक प्रकार के मिश्रित अनुभव होंगे। एक ओर अपनी सुख सुविधाओं पर खर्च करेंगे और प्रसन्नता से रहेंगे वहीं दुसरी ओर मानसिक रूप से परेशानी हो सकती हैं। पारिवारिक जीवन में तनाव बना रह सकता है और आप घर से दूर जाकर रहने का विचार कर सकते हैं।
लव – स्थिति विकट रूप ले सकती है और आपके रिश्ते में अलगाव का कारण बना सकती है इसलिए सोच समझ कर बोले। कुछ गुप्त रूप से खर्चे होंगे जिन्हें आप सब से छिपाना चाहेंगे।
व्यवसाय – सगे-संबंधी तथा इष्ट मित्रों का सहयोग प्राप्त होने से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। पार्टनर गिरी में किसी तरह का पैसों का इन्वेस्टमेंट न करें। समय व परिस्थिति को देखते हुए कार्य करें।
स्वास्थ्य – जंक फूड का अधिक सेवन नहीं करें। वे लोग जो श्वांस की समस्या से पीड़ित हैं वह विशेष सावधानी बरतें। किसी भी तरह की तकलीफ होने पर फौरन डॉक्टरी परामर्श लें।
भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: 2
मकर


पॉजिटिव – कार्यक्षेत्र में आपके लिए अच्छे अवसरों की भरमार रहेगी और आप के वरिष्ठ अधिकारी पूर्ण रूप से आप को समर्थन देंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और इसका फल आपको अवश्य प्राप्त होगा।
नेगेटिव – कुछ लोग इस दौरान विदेश जाने में सफलता प्राप्त करेंगे। आपके मन में किसी बात को लेकर उथल-पुथल बनी रहेगी और यही इरिटेशन बनकर आपके जीवन में प्रभाव डालेगी। विद्यार्थियों को एकाग्र होकर मेहनत करनी पड़ेगी।
लव – इस दौरान आपका प्रेम जीवन नए मोड़ पर आएगा। आप अपने प्रीतम से अपने मन की बातें साझा करेंगे और जो द्वंद आपके अंदर चल रहा है उससे भी उन्हें अवगत कराएँगे।
व्यवसाय – आर्थिक लाभ के दृष्टि से किए गए प्रयासों से अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है। अर्थ लाभ के लिए किसी तरह का इन्वेस्टमेंट करना लाभदायक हो सकता है।
स्वास्थ्य – आपको पेट से संबंधी विकार परेशान कर सकते हैं इसलिए अधिक तीखा, मसालेदार और चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 1
कुंभ


पॉजिटिव – कोर्ट कचहरी के मामलों में खर्च करेंगे और विदेश यात्रा की प्लानिंग भी कर सकते हैं। संतान प्रसन्न रहेगी और अपने क्षेत्र में उन्नति करेगी वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों के लिए भी काफी बेहतर समय रहेगा। किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं।
नेगेटिव – आपका अपने पिता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएँ। संतान के स्वास्थ्य में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। उनका व्यवहार आपको चिंतित कर सकता है।
लव – विवाहित लोगों के लिए समय अनुकूल नहीं है और उनका जीवनसाथी बीमार पड़ सकता है। इसलिए अपने जीवन साथी के प्रति अपने कर्तव्यों का भली प्रकार निर्वाह करें और उन्हें यथासंभव सहयोग दें।
व्यवसाय – किसी नए कार्य का शुभारंभ कर सकते हैं। आर्थिक लाभ के साथ-साथ मान-सम्मान भी प्राप्त होने की संभावना पाई जाती है। समय के अनुसार सहयोग भी प्राप्त हो सकता है।
स्वास्थ्य – आमतौर पर आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा केवल अधिक गर्म मसालों का प्रयोग करने से बचें।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 2
मीन


पॉजिटिव – मान प्रतिष्ठा में वृद्धि तथा उच्च प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क करेंगे। साहस और पराक्रम के साथ किसी भी कार्यों में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है। आप जिस किसी कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक करेंगे उस कार्य में आपको अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है।
नेगेटिव – आपके लिए आवश्यक होगा कि अपने काम पर पूरा फोकस रखें और दूसरों के झगड़ों में ना पड़े क्योंकि आप के वरिष्ठ अधिकारी जहां एक और आपके अच्छे काम के मुरीद हैं वहीं दूसरी और आपकी कमियों पर नजर रखे हुए हैं।
लव – प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल नहीं है लिहाजा बहुत ही समझदारी का परिचय देते हुए जहां तक संभव हो अपने प्रियतम से इस समय कम से कम मिले और अपनी किसी भी बात को मनवाने के लिए उन पर जोर ना डालें, इससे आपका रिश्ता टूट सकता है।
व्यवसाय – इस समय पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। व्यावसायिक दृष्टि से लाभ प्राप्ति के लिए प्रयास किए जा सकते हैं। भाग्य भी आपका साथ दे सकता है तथा कामकाज से संबंधित आर्थिक लाभ प्राप्त होने की संभावना पाई जाती है।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य जीवन अच्छा रहेगा। हालाँकि छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, परंतु यदि सेहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरतें तो इन छोटी-मोटी बीमारियों से बचा जा सकता है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 8