भिलाई तीन 3 मार्च (सीजी संदेश)।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल नव पदस्थ मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डा जे पी मेश्राम से कार्य भार ग्रहण करने पर संगठन की ओर स्वागत किया गया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम, जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, उप प्रांताध्यक्ष प्रमेश पाल, संभागीय अध्यक्ष अजय नायक व संभागीय महामंत्री सत्येन्द्र गुप्ता के नेतृत्व मे विभिन्न केडरो के प्रतिनिधि ने स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वास दिलाया कि दुर्ग जिले की स्वास्थ्य सेवाओं मे हर संभव सहयोग कर आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाऐगी।प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने पूर्व सीएमएचओ डा गंभीर सिंह ठाकुर के कार्य करने की शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि 1वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके थे कोविड काल मे बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें सेवावृद्धि दी गई थी। इसअवसर डॉ सतीश मेश्राम, डॉ सुगम सावंत डॉ, अनिल शुक्ला, डॉ सी.बी.एस.बंजारे नेत्र प्रकोष्ठ से एम आर शेख ,अरूण सिंह.स्टाफ नर्सिंग से मेट्रन श्रीमती बोरकर ,स्टाक नर्सिंग पुष्पा बांधे मंजू डे ,प्रीति सिंग,तुरकाने,मेडिकल लैबटैक्शालाजिस् राघवेंद्र साहू,रोशन सिंह, चंदाकर,दीपक गायकवाड़, बीईईटीओ प्रकोष्ठ से बी एल वर्मा,विक्रम रामटेके, सुपरवाइजरो से जी मोहन राव,श्रीमती आर विश्वास ,लिपिक वर्ग से मिर्जा निसार अहमद ,विजय जान,शेखर तालुरी, मानकर ,सुपरवाइजरो मगामीण स्वास्थ्य संयोजक धनी राम ठाकुर ,मुरली मनोहर वर्मा, श्रीमती हेमलता गीते श्रीमती संध्या वर्मा श्रीमती वर्षा सुल्लेरे फार्मासिस्ट प्रकोष्ठ से अशोक सूर्य वंशी,डे्सर प्रकोष्ठ से खिलावन चंदाकर, वाहन चालकों से एल डी धोटे, आलोक,शत्रुघन मांझी, नरेश,चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ से रवि ताम्रकार, जिला चिकित्सालय से सोनी एन एच एम प्रकोष्ठ से राखी ,चंद्र हास ,लक्ष्मी, श्रीमती अनिता ,सोनसीर, हर्षा मानिकपुरी सी एम ओ आफिस से राकेश यादव ,सोनी ,धीरज,सहित कुष्ठ विभाग से गंजीर ,जे डी मानिकपुरी ,सहित बडी संख्या मे संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत करते हुए अभिनंदन किया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण,,,, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने किया स्वागत,,,, हर परिस्थिति में स्वास्थ्य सेवा के लिए सजग का वादा
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment