व्हाट्सएप भी हैक हो सकता है। जी हां, यह सच है कि साइबर ठगों ने व्हाट्सएप को हैक करने का रास्ता भी खोज लिया और लोगों को ठग रहे हैं। ऐसे में यदि आप व्हाट्एसप को सावधानी से इस्तेमाल नहीं करते तो आपको और आपके परिचितों को चूना लग सकता है। दरअसल, अभी ज्यादा संख्या में मामले सामने नहीं आए हैं। जो मामला सामने आया उससे साइबर थाना पुलिस भी सचेत हो गई है। फेसबुक, ई-मेल और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट्स हैकर्स की नजरों में पहले से रहे हैं। इसके बाद अब व्हाट्सएप पर भी खतरा मंडराने लगा है। व्हाट्सऐप भी अब हैकर्स के निशाने पर है। ऐसे में अगर आप सोशल साइट्स पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो सावधान रहें। ओटीपी स्कैम (OTP Scam) के अलावा भी हैकर्स कई और तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं। ऐसे में जागरूकता के साथ सावधानी बहुत जरूरी है।
ओटीपी और अनजान लिंक से भी हैक हो सकता है मोबाइल
ओटीपी स्कैम करने के लिए हैकर्स कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। अगर आप स्मार्टफोन में अपने रजिस्टर्ड नंबर से व्हाट्सएप का अकाउंट बनाते हैं तो कंपनी आपको ओटीपी भेजती है। ओटीपी को एंटर करने के दौरान आपको दो बातों को ध्यान में रखना होगा। पहला ओटीपी मांगने के लिए अपना रजिस्टर्ड फोन नंबर दर्ज करना है और दूसरा यह है कि कंपनी बिना मांगे आपको कोई भी ओटीपी नहीं भेजेगी। अब हैकर्स ओटीपी के जरिए मोबाइल में सेंधमारी कर रहे हैं।
स्टेट्स लॉक करें
वॉट्सऐप पर सबको स्टेट्स लगाने का शौक होता है. लेकिन, जरूरी नहीं है कि यह सबको दिखाया जाए. इसमें आप अपना स्टेटस अपडेट करते समय ध्यान रखें कि वो आपके सारे कॉन्टैक्ट्स को शो ना हो. स्टेटस सेटिंग्स में जाकर आप सिर्फ उन स्टेटस को SELECT कर सकते हैं, जिन्हें आप अपना स्टेट्स दिखाना चाहतें है. वही, लोग आपके स्टेटस को देख पाएंगे।
अन यूज कॉन्टैक्ट नंबर डिलीट करें
हमारे स्मार्टफोन में कई ऐसे कॉन्टैक्ट नंबर भी होते हैं जो अब यूज में नहीं होते हैं. ऐसे भी कॉन्टैक्ट होते हैं जो पहले तो यूज में थे, लेकिन अब वो नंबर कोई और यूज कर रहा होता है. इन कॉन्टैक्ट लिस्ट को आप अपने कॉन्टैक्ट से रीमूव कर लें या फिर उन नंबर को वॉट्सऐप में जाकर ब्लॉक कर दें. ऐसे में आपकी निजी जानकारियां जैसे की प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस आदि अनजान लोगों के पास नहीं पहुंचेगा।
पर्सनल चैट्स को प्रोटेक्ट करे
अगर आप अपनी पर्सनल चैट्स को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं तो ये फीचर आपके लिए काफी हेल्पफूल होगा. आपकी परमिशन के बिना कोई आपके मैसेज न पढ़े. इसके लिए वॉट्सऐप ने खास इंतजाम किया है. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ‘फ़िंगरप्रिंट आईडी’, iOS यूजर्स टच ID और Face ID वाले मैसेज को प्रोटेक्ट कर सकते हैं.
एक्टिवेट करें टू-स्टेप वेरिफिकेशन
टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को इन-एक्टिवेट करके रखें क्योकिं आप अपने डाटा को ज्यादा सेफ बना सकते हैं. किसी दूसरी डिवाइस में अकाउंट में कोई आपका अकाउंट LOGIN नहीं कर पाएगा. इस प्रोसेस करने के लिए आपके पास 6 डिजिट का पासकोड आएगा .अगर कोई और आपका अकाउंट खोलने की भी कोशिश करता है तो उसे यह पासकोड देना होगा।
प्रोफाइल पर लगाएं प्राइवेसी
वॉट्सऐप यूजर्स को यह चुनने का राइट भी मिलता है कि उनकी डिस्प्ले पिक्चर, स्टेटस और स्टेटस स्टोरी कौन देख सकता है या नहीं. वॉट्सऐप यूजर्स केवल उन्हीं लोगों को परमिशन देता है, जिन्हें वे अपनी प्रोफाइल पिक्चर दिखाना चाहते हैं.यूजर्स के लिए तीन ऑपशन हैं: “हर कोई”, “मेरे संपर्क” और “कोई नहीं” और उनमें से किसी एक को सेलेक्ट करके, अपनी प्रोफाइल पर Privacy लगा सकते हैं.
इन बातों कर रखें ख्याल
– किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले हमेशा नियम और शर्तें अच्छे से पढ़ें।
– किसी भी अजनबी द्वारा भेजी फाइलों को स्वीकार नहीं करें।
– अज्ञात नंबर से भेजे गए लिंक को भी डाउनलोड नहीं करें।
– अज्ञात नंबर को ब्लॉक करने के लिए उस विशेष चैट विंडो से अधिक विकल्प पर जाएं और ब्लॉक करें।
– व्हाट्सएप के माध्यम से बैंक खाते का विवरण, पिन या पासवर्ड जैसी निजी जानकारियां कभी न भेजें।
– स्वचलित डाउनलोड को डिसएबल रखें।
– अज्ञात नंबरों से संदिग्ध संदेशों का जवाब कभी नहीं दें।
– अपनी प्रोफाइल तस्वीर तक पहुंच को प्रतिबंधित करें, ताकि वैसे लोग जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में न हों, प्रोफाइल तस्वीर तक नहीं पहुंच सकें।
– सुनिश्चित करें कि क्लाउड बैकअप बंद है। क्लाउड प्रोवाइडर के साथ साझा करते समय वे सुरक्षित नहीं हैं।
– व्हाट्सएप वेब को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करें। कंप्यूटर छोड़ते समय सभी कंप्यूटरों से लॉग-आउट हो जाएं।
– व्हाट्सएप से आने वाले वैसे संदेश पर कभी भरोसा न करें जो सेवा के लिए भुगतान की मांग करता है।
– यदि आप फोन खो देते हैं तो व्हाट्सएप को निष्क्रिय कर दें। ओपन वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ते हैं तो व्हाट्सएप का उपयोग करने से बचें।
– अपने मोबाइल डिवाइस पर हमेशा एक अपडेट एंटी वायरस सुरक्षा समाधान स्थापित रखें।
– अपने पर्सनल कंप्यूटर के अलावा किसी और कंप्यूटर में व्हाट्सएप वेब पर लॉग इन न करें।
– किसी भी व्यक्ति की पहुंच से व्हाट्सएप को दूर रखें।
– यदि कोई लिंक आता है तो उसे क्लिक न करें।
– यदि ऐसा होता है तो सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अनइंस्टाल करें और लॉग आउट कर दें।