भिलाई। 4 फरवरी : श्री साईं नमन इवेंट एवं होटल द रोमन पार्क के संयुक्त तत्वावधान में रंगीलो राजस्थान दो दिवसीय मीना बाजार का आयोजन दुर्ग के होटल द रोमन पार्क में 6 व 7 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे के बीच रखा गया है। जिसमें लोग विभिन्न प्रकार के राजस्थानी व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। बच्चों के लिए खेलकूद व अन्य मनोरंजक वस्तुएं उपलब्ध रहेंगी, राजस्थानी फोक डांस, राजस्थानी संगीत, कठपुतली शो, कच्ची घोड़ी नृत्य, मेगा हाउजी एवं अन्य प्रकार के मनोरंजन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अरुण वोरा विधायक एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम करेंगे। इसकी जानकारी आयोजन समिति की संयोजक प्रिया भव्मिक ने दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में साईं नमन एवं रोमन पार्क की टीम से तन्मय कुखरानिया, सिमी सान्याल, नितिन साहू, विपिन, ऋषि गुप्ता, भोलानाथ गुप्ता, गुलजार सिंह, ललित मोहन आदि उपस्थित थे।