
रूस में एक हॉकी गोलकीपर को मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एके-47 एसॉल्ट राइफल गिफ्ट की गई। इजस्तल इजेस्क की ओर खेलने वाले सवेली कोनोनोव ने चेल्मेट के खिलाफ 36 शॉट्स गोलपोस्ट में जाने से रोके थे। उनके खिलाफ सिर्फ दो गोल ही सके। इजस्तल इजेस्क ने इस मैच को 3-2 से जीत लिया। मुकाबले के बाद टीम के साथियों ने 23 साल के कोनोनोव को मैन ऑफ द मैच चुना था। इसके बाद कप्तान ने उन्हें एके-47 एसॉल्ट राइफल गिफ्ट की।
एनएफएल की एक टीम लकड़ी की कुल्हाड़ी गिफ्ट में देती है
मैच खत्म होने के बाद क्लब के पदाधिकारी ड्रेसिंग रूम में राइफल लेकर पहुंचे और कप्तान को सौंप दिया। इसके बाद राइफल को कोनोनोव को दे दिया गया। डेली मेल के मुताबिक, इस तरह के विशेष रूप के इनाम का प्रचलन दुनिया भर में अलग-अलग खेलों में देखा जा सकता है। नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) में कैरोलिना हरीकेन्स की टीम खिलाड़ियों को लकड़ी की कुल्हाड़ी गिफ्ट में देती है।