भिलाई। 24 फरवरी : मैहर मध्यप्रदेश में 19-21 फरवरी तक संपन्न एमपी बिरला कप अखिल भारतीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप (महिला एवं पुरुष) में हुडको वॉलीबॉल क्लब भिलाई की महिला वॉलीबॉल टीम ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया l रायपुर की महिला टीम को उपविजेता से संतोष करना पड़ा l पुरुषों के फाइनल मैच में दिल्ली ने एलएनआईपी ग्वालियर को (3-0) से हराकर पुरुष वर्ग में विजेत बनीं l
पुरुष वर्ग में विजेता टीम को 31,000 हजार रुपए उपविजेता को 21,000 हजार रुपए तथा महिला वर्ग में विजेता को 21,000 हजार रुपए एवं उपविजेता को 15,000 हजार रुपए रूपये नगद और चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई l एचवीसी भिलाई ने अपने लीग मैचों में पहले साई गुजरात को (2-1)19-25,25-13,15-12 से फिर टीएसी बनारस को (2-0)25-23,25-08 से परास्त किया तथा पूल की सर्वश्रेष्ठ टीम बन कर सेमीफइनल में जगह सुनिश्चित की l सेमिफाइनल मुकाबले में उनका भिड़ंत दिल्ली की सशक्त टीम से हुआ l दिल्ली के मैच में एचवीसी की टीम पहला दोनों सेट 23-25,23-25 से हार कर (0-2) से पिछड़ गई एवं ऐसा लगने लगा की पिछले साल की उपविजेता टीम का सफर यही समाप्त होने वाला है l किन्तु तीसरा और चौथा सेट 25-18 और 25-19 जीत कर एचवीसी की टीम ने शानदार वापसी करते हुए प्रतियोगिता में बने रहने की आस बनाये रखा और दिल्ली की टीम के हौसले को भी काफी हद तक चकनाचूर कर दिया l पांचवे और निर्णायक सेट में भी शुरू से ही एचवीसी की टीम बढ़त बनाये हुई थी और कोर्ट चेंज होते समय स्कोर 8-5 रहा l कोर्ट चेंज के बाद जब मैच पुनः शुरू हुआ तो एचवीसी की टीम ने ताबड़ तोबड हमले करते हुए दिल्ली की टीम को सँभलने का मौका ही नहीं दिया और ये सेट भी 15-05 से जीत कार फाइनल में प्रवेश किया l दूसरे सेमीफइनल में रायपुर ने साई गुजरात को (3-1) से पराजित कर फाइनल में पहुंची l
फाइनल एचवीसी भिलाई एवं रायपुर के मध्य शुरू हुआ तो कहना कठिन था की इस प्रतियोगिता को कौन जीतेगा l
पहला सेट जहाँ भिलाई ने 25-16, से जीता तो रायपुर ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा 25-16 उसी अंतर से जीत कर सेट स्कोर 1-1 कर लिया l मगर भिलाई ने तीसरा और चौथा सेट 25-21और 25-18 से जीत कर इस प्रतियोगिता की विनर बनीं l एचवीसी भिलाई की विद्या नायर, कोमल सिंह, आकांक्षा बनाफर, संचारी सुनिल ने जहाँ दर्शकों की वाहवाही बटोरी वही रायपुर की निकिता प्रधान एवं पायल प्रधान ने भी अपने खेल से सब को मन्त्र मुग्द कर दिया l रायपुर की मधुमिता बेरा को बेस्ट सेटर, यामिनी यदवंशी को बेस्ट डिफेंसर, तथा एचवीसी भिलाई की आकांक्षा बनाफर को बेस्ट अट्टेकर और कोमल सिंह को पूरे टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया l एचवीसी भिलाई की टीम इस प्रकार थी :-
कोमल सिंह ( कप्तान ),विद्या नायर, रूचि जैसवाल, मनप्रीत कौर, आकांक्षा बनाफर, संचारी सुनिल, काजल प्रभंजय, पलक हिरानी, दीप्ति राठौर
प्रशिक्षक – विनोद नायर
एचवीसी भिलाई टीम के इस उपलब्धि पर एचवीसी भिलाई एवं दुर्ग जिला वॉलीबॉल संघ के सभी पदाधिकारीगण ने टीम को शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की l