भिलाई। 28 जनवरी : जीवन चेतना हुडको विकास समिति के तत्वाधान में हुडको स्थित परी गार्डन में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद द्वय दिनेश यादव एवं श्रीमती सुरेखा खटीक ने ध्वजारोहण किया। जिसमें समिति के सदस्य सुनील वैद्य, उमानाथ यादव, मनोज यादव, आयुष यादव, मोहन दुबे, देवेंद्र पोहने लेलिन कौशिक लालसाय साहू, नचिकेत, मनीष भनोट, अमरजीत सिंह चहल, मुन्ना यादव, लल्लन मिश्रा, अशोक स्वाइन, सहित अन्य नागरिकों ने राष्ट्र गीत के साथ ध्वज को सलामी दी।
तत्पश्चात परी गार्डन में पार्षद निधि से बने ओपन जिम का दोनों पार्षदों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस ओपन जिम में रोवर, बैक एक्सटेंशन, चेस्ट प्रेस, सर्फ बोर्ड, सिटिंग स्टेंडिंग ट्विस्टर, सहित लगभग 12 इक्यूपमेंट लगे हुए हैं जिनमें सुबह शाम लोग एक्सर्साइज़ करते हैं।
देवस्य पांडे, ज्योति पांडे, अनीशा राजेश, अनीता राजेश, सीता कनौजिया, कीर्ति जाचक, रानी चंद्राकर, बबली साहू, कुसुम साहू, विनीता देशलहरे, डॉक्टर लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि इस जिम के बन जाने से उन्हें बहुत लाभ हुआ है। डॉ. लक्ष्मी वर्मा नई कहा कि पहले वे पैसे देकर प्राइवेट जिम में जाती थी लेकिन अब प्रतिदिन यहां गार्डन में आकर एक्सरसाइज करके अपने आप को स्वस्थ बना रही है।
जीवन चेतना हुडको विकास समिति के महिला विंग द्वारा वार्षिक खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान स्ट्रॉ रेस, चम्मच दौड़, कबड्डी, मटकी फोड़, म्यूज़िकल चेयर, रस्सी कूद जैसे अनेक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।विजेता एवं खेल स्पर्धा में भाग लिए सभी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है।
चम्मच दौड़
प्रथम स्वाति राय, द्वितीय प्रतिभा बंड, तृतीय सुमति पंडा
स्ट्रॉ रेस में
प्रथम रुनू सरकार, द्वितीय स्वाति राय, तृतीय शुभ्रा विश्वास
म्यूज़िकल चेयर मे
प्रथम ईशा मुदलियार, द्वितीय ललिता साहू, तृतीय प्रतिभा शर्मा
मटकी फोड़ में
प्रथम वीना बंड, द्वितीय रुनु सरकार, टेमिन ध्रुव
कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता
हुडको – 2 की टीम दो अन्य टीमों को पराजित कर विजेता बनी।
पूरे खेल स्पर्धा में निर्णायक की भूमिका पीटी टीचर श्रीमती शैलजा दास ने निभाई। इस अवसर पर जीवन चेतना महिला विकास समिति हुडको की अध्यक्ष आराधना यादव, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रेशमा झामनानी, रजनी जैन, सोनाली सिंगने, हेमा पोहाने, सविता सिंह, शिवली यादव, संध्या तिवारी, सीमा झाड़े, शामली घोषाल, बी कुमारी, निशा यादव, शालू झाड़े, प्रभा रानी साहू, किरण वैद, का विशेष योगदान रहा।