
भिलाई। स्वास्थ्य मंत्री से छात्र-छात्राओं ने अपनी व्यथा ज्ञापन के माध्यम से कही है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि अच्छे अंक लाने के बावजूद भी उन्हें नीट प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए भटकना पड़ रहा है। फिजियोथेरेपी बनने के लिए ये विद्यार्थी व्याकुल हैं। इन विद्यार्थियों का क्या दोष इन्हें खुद समझ नहीं आ रहा है।
नीट प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए ऐसे विद्यार्थी है, जिनके प्राप्तांक 76 अंक से कम है,हम सभी इधर उधर भटक रहे है। सभी फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते है,लेकिन DME की वेबसाइट में प्रवेश हेतु हमारा पंजीयन नही हो रहा है,हमारी परेशानियों को जानने के बावजूद भी DME के अधिकारी ठीक से जवाब नही दे रहे है, पूछने पर बताते है कि दिल्ली से उनके Details का Backp नही आया है, जबकि चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में प्रयास करना चाहिए, लेकिन वे अपना पल्ला झाड़ रहे है। NEET E&am का वेबसाइट अभी भी खुला है,हम सब विद्यार्थी अपना मार्कशीट प्रस्तुत कर रहे है उस मार्कशीट को NEET के वेबसाइट से चेक कर सत्यापित किया जा सकता है,या दिल्ली NEET के कार्यालय से बचा हुआ Data मंगाया जा सकता है,लेकिन पूरा चिकित्सा शिक्षा विभाग मौन है, छत्तीसगढ़ में प्रवेश नियम के अनुसार फिजियोथेरेपी में प्रवेश के लिए न्यूनतम Cut Off Marks की आवश्यकता नही है,इस बात का विज्ञापन भी विभाग ने प्रकाशित किया है फिर भी विभाग की ओर से किसी भी प्रकार से प्रयास ना किया जाना समझ से परे है।