
राजनांदगांव। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती 20 अगस्त 2019 ग्राम सुराज दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर एक दिवसीय विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। राज्य शासन के पंचायत संचालनालय द्वारा इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने इसी संदर्भ मेंं जिले के संबंधित अधिकारियों को 20 अगस्त को ग्राम सुराज दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में होने वाली ग्राम सभाओं के लिए राज्य शासन द्वारा निर्धारित बिन्दुओं के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है।
परिपत्र में कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर ग्राम सभाओं का शुभारंभ किया जाए। ग्राम सभाओं में गांव विकास की कार्य योजना तैयार की जाए। नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के क्रियान्वयन, गौठान समिति के गठन, गांव में स्वरोजगार प्रदान करने की योजना, आदिवासी क्षेत्र में लागू विशेष उपबंध क्षेत्र के पंचायतों के गांवों में वन अधिकार समितियों के गठन तथा सामुदायिक वनाधिकार प्राप्त करने हेतु चर्चा होगी। व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता हेतु पूर्व में प्राप्त आवेदन पत्र की पुर्नसमीक्षा भी ग्राम सभाओं में की जाएगी। स्वर्गीय राजीव गांधी का सपना ’21वीं सदी में युवाÓ विषय पर परिचर्चा का आयोजन भी किया जाएगा।