
स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगाँठ पर समाज सेवा और राष्ट्रीय हित के लिए समर्पित संस्था जन अधिकार परिषद द्वारा महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह को यादगार बनाने हेतु ‘एक शाम महात्मा गांधी ने नाम’ पर विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी देशभक्ति गीत और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए|
इस गरिमामय व देशभक्ति से ओतप्रोत महा आयोजन में भारत रत्न डॉ. ए. पी.जे.अब्दुल कलाम स्मृति सम्मान से विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के लोगो को सम्मानित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के अतिरिक्त महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उड़ीसा के चिकित्सा, खेल, समाजसेवा, पर्यावरण, शहीद परिवार की वीर वधू, पूर्व सैनिक, अधिवक्ता, पुलिस सेवा और श्रमिक अधिकार में विशिष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट जन उपस्थित थे. इसके साथ ही हजारों लोगों के द्वारा रिखि क्षेत्री के लोक रागिनी ग्रुप द्वारा देशभक्ति, छत्तीसगढ़, सांस्कृतिक व भोजपुरी गीतों का आनंद उठाया गया। प्रसिद्ध गायक धर्मेंद्र राव के देशभक्ति पूर्ण गीतों ने कार्यक्रम में समा बांध दिया| आरंभ में मां भारती के चित्र पर 1001 दीप जलाकर महा आरती का आयोजन किया गया और महात्मा गांधी जी और डॉ. अब्दुल कलाम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री ताम्रध्वज साहू जी थे।अति विशेष अतिथि महापौर और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, संभागायुक्त दिलीप वासनीकर जी,अजय उपाध्याय (दिल्ली), कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष तुलसी साहू जी ,आलोक पाण्डे प्रदेश अध्यक्ष (असंगठित कामगार कांग्रेस),प्रवीण जैन (प्रदेश अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ कमेटी) थे| ब्रजमोहन सिंह जी, इरफान खान जी, शशि भूषण जी, वाई के सिंह जी,महेश जैसवाल जी,अतुल चंद साहू जी, अशोक गुप्ता जी आदि भी अतिथियों के रूप में उपस्थित थे| माननीय मंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने देशभक्ति के ऐसे जनोंपयोगी और कल्याणकारी कार्यों हेतु अरुण सिंह सिसोदिया की मुक्त कंठ से प्रशंसा की|
गांधी जी की 150 वी जयंती वर्ष पर मुंबई (महाराष्ट्र) से विशेष तौर पर पधारे महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के मुख्य संयोजक प्रकाश अर्जुनवार जी थे इनके अतिरिक्त मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक नरेंद्र राठौर प्रदेश संयोजक अरुण सिंह सिसोदिया को भी मुख्य अतिथि श्री ताम्रध्वज साहू जी ने सम्माननित किया | ज्ञात हो कि स्वतंत्रता पर्व की पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच द्वारा जन अधिकार परिषद, कवच, छत्तीसगढ़ गौरव परियोजना और अंत्योदय संस्थाओं के सहयोग से सर्किट हाउस दुर्ग में शहर के तमाम बुद्धिजीवियों के बीच एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया था| इसमें वर्तमान संदर्भ में महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को पुनर्स्थापित करने और गांधी यात्रा को छत्तीसगढ़, उड़ीसा और दक्षिण भारत के राज्यों तक विस्तारित करने की योजना पर विचार-विमर्श किया गया.
इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल में परिषद के संस्थापक मंडल के सदस्य आर .बी .के. राव और नरेंद्र राठौर राजीव यादव, नितिश कश्यप, राजू पाल, सुमित सिंह, सोनिया गजभिए, जावेद खान मदन मेहता थे।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से नरेंद्र राठौर और अरुण सिंह सिसोदिया ने किया| धन्यवाद ज्ञापन आर.बी.के. राव जी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हरि डिजाइनर्स ,बालाजी प्रिंटर्स, चावला टेंट हाउस, पंचोली स्पोर्ट्स मोमेंटो निर्माता , सभी नागरिकगण , अतिथियों, खिलाड़ियों, सम्मान प्राप्तकर्ता, सम्मानितजनों और परोक्ष-अपरोक्ष रूप से जुड़े विभिन्न लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ|