
स्टीव स्मिथ की 92 रन पारी के बाद भी एशेज सीरीज के दूसरे मैच में शनिवार को मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 250 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाकर 104 रनों की लीड हासिल कर ली थी.
इंग्लैंड ने 258 रन बनाए थे जिससे पहली पारी के आधार पर उसे आठ रन की बढ़त मिली. स्मिथ जब 80 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे त
उन्होंने वोक्स के अगले ओवर की तीसरी गेंद पर एक और चौका लगाकर लगातार तीसरे शतक की तरफ कदम बढाये लेकिन इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्लयू हो गए. उन्होंने फील्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.
चोटिल जेम्स एंडरसन की जगह टीम में शामिल हुए आर्चर ने डेब्यू मैच की प्रभावी गेंदबाज की और 59 रन देकर दो विकेट चटकाए. स्टुअर्ट ब्रॉड टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 27.3 ओवर में 65 रन देकर चार विकेट लिए. क्रिस वोक्स को तीन सफलता मिली.
स्मिथ शतक से चूके
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन की शुरूआत 80 रन पर चार विकेट से आगे से की लेकिन स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 13 रन से आगे से खेलते हुए अर्धशतक लगाया. पहले मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले मैथ्यू वेड हालांकि छह रन के स्कोर पर ब्रॉड का तीसरा शिकार बने. एशेज में स्मिथ की यह लगातार सातवीं पारी है जहां उन्होंने 50 से ज्यादा का स्कोर किया. एशेज के लिए यह रिकॉर्ड भी है. लंच के बाद कप्तान टिम पेन 23 रन पर आर्चर की गेंद पर जोस बटलर को कैच दे बैठे. उन्होंने स्मिथ के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की. खास बात यह है कि दोनों खिलाड़ियों
इंग्लैंड को लगे शुरुआती झटके
स्मिथ को इसके बाद कमिंस (20) का साथ मिला और दोनों टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. इंग्लैंड की शुरुआत बेकार रही और 10वें ओवर में पैट कमिंस ने पहले जेसन रॉय (2) और उसकी अगली ही गेंद पर कप्तान जो रूट (0) को आउट किया. इसके बाद रॉरी बर्न्स (29) ने जो डेनली (26) के साथ पारी को संभालते हुए 55 रनों की साझेदारी की जिसे पीटर सिडल ने तोड़ा. बर्न्स उनकी गेंद पर पेन को कैच थमा बैठे. दिन का खेल खत्म होने से पहले सिडल ने डेनली को आउट करके इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. इंग्लैंड के पास दिन खत्म होने तक 104 रनों की लीड थी.