भिलाई नगर। प्रदेश शासन द्वारा स्कूलों को 15 फरवरी से खोले जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए के.एच.मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती विभा झा ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश शासन ने तो अपना काम कर दिया लेकिन अब हमारी ड्यूटी बनती है कि हम स्कूल खोले जाने को लेकर निर्देशित मापदंडों का पूरी तरह पालन करें. हमने इसकी पूरी तैयारी कर ली है ताकि स्टूडेंट्स और उनके पैरेन्ट्स में किसी प्रकार की शंका ना रहे।श्रीमती विभा झा ने कहा कि कोरोना के चलते पिछले 11 माह स्कूल बंद रहे. स्टूडेंट अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित रहे, वहीं पैरेन्ट्स में अपने बच्चों के भविष्य को लेकर कई तरह की शंकाओं ने जन्म ले लिया. हम विश्वास दिलाते हैं कि पिछले 11 महीनों में हमने जो कुछ भी खोया उसे पुनः पाने के लिए कटिबद्ध है. कोरोना समाप्ति की ओर है बावजूद अभी खतरा टला नहीं है. ऐसे में हमें बहुत ही सजग, सतर्क और चौकस रहने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. इसलिए हमने तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. स्कूल के मेनगेट पर ही ऑटोमेटिक सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. जिससे स्टूडेंट्स और आने वाले पैरेन्ट्स की पूरी बॉडी सैनिटाइज हो जाएगी. सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स व स्टाफ हमेशा मास्क में रहेंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. क्लास टीचरों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वे किसी प्रकार की लापरवाही ना करें और शासन द्वारा निर्देशित सभी मापदंडों को पूरी गंभीरता से पालन करें. यदि किसी स्टूडेंट को किसी प्रकार की परेशानी है तो वह आकर मैनेजमेंट से अपनी बात कर सकता है.
श्रीमती विभा झा ने कहा कि यह खुशी का क्षण है. हम स्टूडेंट्स का इंतजार कर रहे हैं. कोरोना काल की एक लंबी जर्नी थी जिसे अब भुला दिए जाने की जरूरत है. स्कूल खुल रहे हैं तो ना केवल स्टूडेंट बल्कि उनके पेरेंट्स भी काफी खुश होंगे. क्योंकि वह भी स्कूल खुलने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले 11 माह से स्टूडेंट्स व टीचर्स परेशान थे. लेकिन अब एक बार पुनः हम मिलेंगे और स्कूल कैंपस में रौनक लौटेगी. फिर से हम एक नए जोश के साथ पढ़ने पढ़ाने में जुटेंगे और शैक्षणिक वातावरण खुशहाल होगा.
श्रीमती विभा झा ने बताया कि स्कूल के मेनगेट पर ही थर्मामीटर की व्यवस्था की गई है. जिससे हर आने वाले स्टूडेंट या पेरेंट्स का टेम्परेचर लिया जा सकेगा. यदि किसी पर थोड़ा भी डाउट होता है तो उसे मेन गेट पर ही रोक दिया जाएगा एवं उनके पैरेंट्स को इसकी सूचना दी जाएगी. उन्होंने पैरेंट्स से आह्वान किया कि वे नि:संकोच बिना किसी भय एवं शंका के अपने बच्चों को स्कूल भेजें. जो पैरेन्ट्स अपनी स्वेच्छा से बच्चों को भेजेंगे उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा. इसलिए पैरेन्ट्स एक सहमति पत्र बच्चों के साथ अवश्य रूप से भेजें. पिछले 11 माह में उनकी पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है उसे भूल कर अब नए सिरे से जुट जाना है. वे उम्मीद करती हैं कि उन्हें स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स का पूरा सहयोग मिलेगा।
स्कूल खोले जाने के निर्णय का स्वागत, हम पूरी तरह तैयार: विभा झा,,,, मेनगेट पर आटोमैटिक सेनेटाइजर और थर्मामीटर की व्यवस्था,,,पैरेन्ट्स की सहमति पर ही बच्चों का स्कूल प्रवेश होगा
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment