
सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रही है। उनका ट्रोल होने का कारण है आलिया की तरह जनरल नॉलेज की कमी। सोनाक्षी सिन्हा पॉपुलर क्विज रिअलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 11 में आईं लेकिन उनका यहा आना उन्हें मुसीबत में फंसा गया।
एक्ट्रेस से पूछा गया कि ‘रामायण’ में हनुमान किसके लिए संजीवनी बुटी लेकर आए थे। इस सवाल के जबाव के लिए उन्हें चार ऑप्शन दिए गए – ए. सुग्रीव, बी. लक्ष्मण, सी. सीता, डी. राम।
एक्ट्रेस इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई और उन्होंने लाइफलाइन यूज की। यूजर्स ने ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। KBC 11 का यह एपिसोड खत्म होते ही सोनाक्षी सिन्हा का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। ट्विटर पर #SonakshiSinha ट्रेंड होने लगा।
ट्विवटर पर एक यूजर ने लिखा कि मुस्लिम होने के बाद भी मुझे इसका जवाब पता है, लेकिन इस सवाल के लिए सोनाक्षी ने लाइफलाइन यूज कर ली।