
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेंट मिल में टिल्टर मेकेनिज्म के लिए डिजिटल डी सी ड्राईव्स स्थापित किए गए हैं । अरविन्द कुमार, महाप्रबंधक प्रभारी (रखरखाव एवं उपयोगिता) ने इसका उद्घाटन किया । मर्चेंट मिल में कुल 3 टिल्टर्स हैं जिन्हे क्रमश टिल्टर 2 टिल्टर 6 एवं टिल्टर 10 कहा जाता है । सभी टिल्टर्स में पुरानी तकनीक के एनालॉग कनवर्टर लगे हुए थे जिनमे बार बार ब्रेकडाऊन होता था और उसे रिपेयर करने मे समय ज्यादा लगता था । टिल्टर 6 और टिल्टर 10 में पुराने कनवर्टर्स के स्थान पर डिजिटल डी सी ड्राईव्स लगाने से ब्रेकडाऊन में कमी के साथ साथ विद्युत ऊर्जा की खपत में भी कमी आएगी और मिल उपलब्धता बढेगी । शैलेन्द्र कुमार पाठक, उपमहाप्रबंधक (विद्युत) के मार्गदर्शन में मर्चेंट मिल विद्युत अनुभाग के टीम का नेतृत्व देबेन्द्र कुमार पति, उपप्रबंधक ने किया । इस टीम में प्रमोद कुमार पाटिल, सन्दीप कुमार मोईत्रा एवं रामाकृष्णा शामिल हैं जो इस कार्य के बाद टिल्टर 2 में भी डिजिटल डी सी ड्राईव लगाने की योजना में जुट गए हैं । उद्घाटन समारोह में संयंत्र के महाप्रबंधक प्रभारी मिल्स-1 श्री जी सेनगुप्ता, महाप्रबंधक (विद्युत) श्री प्रबीर कुमार सरकार, उप महाप्रबंधक प्रभारी (मर्चेंट मिल एवं वायर रॉड मिल) अजय बेदी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार ने मर्चेंट मिल बिरादरी को बधाई देते हुए आह्वान किया कि से और भी प्रोजेक्ट करके हमें भिलाई इस्पात संयंत्र को बुलंदियों पर ले जाना है ।
बीएसपी कार्मिक लक्ष्मीकांत शिर्के जयपुर में होंगे सम्मानित
भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केंद्र मे कार्यरत दिव्यांग कार्मिक लक्ष्मीकांत शिर्के अपने हौसले के बल पर कई कीर्तिमान हासिल किये । इसी कड़ी मे 22 सितम्बर को जयपुर मे उम्मीद हेल्प लाइन फाउंडेशन द्वारा ष्दिव्यांग रत्न- 2019 से सम्मानित किया जायेगा ।