RO No. 12276/54

छत्तीसगढ़ के कोरिया में कोयला खदान में हुए हादसे में सोमवार को कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं दो अधिकारियों को चार्जशीट दी गई है। इन सभी के ऊपर सुरक्षा संबंधी अनदेखी किए जाने की बात सामने आई है। निलंबित किए गए कर्मचारियों में माइनिंग हेड और सीनियर ओरवमैन शामिल हैं।
मजदूरों के परिजनों ने लगाया था सुरक्षा में लापरवाही का आरोप
- दरअसल, एसईसीएल बैकुंठपुर एरिया अंतर्गत आने वाली झिलमिली कोयला खदान में 20 अगस्त को हादसा हुआ था। खदान का एक हिस्सा धंसने से 22 मजदूर फंस गए थे, जबकि दो रूपनारायण और अख्तर हुसैन की मौत हो गई थी। हादसे के बाद मजदूरों के परिजनों ने प्रबंधन पर सुरक्षा संबंधी लापरवाही का आरोप लगाया था। साथ ही माइन्स के बाहर ही प्रदर्शन किया।
- इसे देखते हुए प्रबंधन की ओर से हादसे की जांच शुरू कराई गई। हादसे की जांच डायरेक्टर जनरल माइंस सेफ्टी, आईएसओ व सुरक्षा प्रबंधन कोकर रहा था। जांच पूरी होने के बाद सुरक्षा संबंधी अनदेखी उजागर हुई है। इस पर प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया, जबकि दो अधिकारियों को चार्जशीट सौंपी है।