
इन दिनों एक्टर संजय सूरी और दिव्या दत्ता अपनी नई फिल्म झलकी को लेकर चर्चा में हैं. बाल श्रम पर आधारित इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दोनों सितारे द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे. उनके साथ सिंगर सुनिधि चौहान भी मौजूद रहीं. सभी ने शो पर फिल्म से लेकर अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से साझा किए. सुनिधि चौहान ने अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ते पे सत्ता से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी सुनाई.
शो में सुनिधि ने बताया कि म्यूजिक डायरेक्टर्स कैसे साउंड क्रिएट करते हैं, इससे जुड़ी उन्होंने कई मजेदार कहानियां सुनी हैं. उन्होंने कहा कि एक बार उन्हें बताया गया था कि आरडी बर्मन ने वॉशरूम में किसी को बगल में गरारा करते हुए सुना था. उन्हें वह साउंड बहुत पसंद आया. इसके बाद उन्होंने उस साउंड को फिल्म सत्ते पे सत्ता में अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर बाबू के बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर उपयोग करने का फैसला लिया था.