पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने दुर्गा पूजा समितियों को 25 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. पिछली बार ये राशि 10 हजार रुपये थी. साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा समितियों को बिजली बिलों पर 25% रियायत देने की भी घोषणा की.
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने दुर्गा पूजा समितियों को 25 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. पिछली बार ये राशि 10 हजार रुपये थी. साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा समितियों को बिजली बिलों पर 25% रियायत देने की भी घोषणा की.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्य के 28000 दुर्गा पूजा आयोजकों में से प्रत्येक के लिए 25000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. बनर्जी के इस ऐलान का मतलब है कि राज्य में दुर्गा पूजा के आयोजन वाले क्लबों को दिए जाने वाले अनुदान में 150% बढ़ोतरी होगी.
सीएम ममता ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पूजा समिति के साथ अपनी वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने 10000 रुपये से 25000 तक की राशि बढ़ाने का फैसला किया है. मैंने पहले ही अपने वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ इस बारे में चर्चा की है. हम इसे सभी पूजा आयोजकों को देंगे. इसके अलावा कोलकाता पुलिस 5000 रुपये उन पूजाओं के लिए देगी, जो महिलाओं के जरिए आयोजित की जाती हैं. यह हमारी विरासत, पर्यटन, संस्कृति और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए है.’
बता दें कि दुर्गा पूजा आयोजकों के लिए 28 करोड़ रुपये की राशि की घोषणा पिछले साल पहली बार की गई थी. वहीं अब बढ़ी हुई राशि का मतलब है कि इस साल सरकार को 70 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. सीएम बनर्जी ने घोषणा करते हुए कहा, ‘हम एक बार फिर साबित करेंगे कि हम बंगाल को कलंकित नहीं होने देंगे. हम दुर्गा पूजा पर कोई राजनीति नहीं होने देंगे.’