RO No. 12276/54

रायपुर| रायपुर होकर गुजरने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का नागपुर रेल मंडल के वडसा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव दिया गया था, जिसका विस्तार फिर से छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। अब यह ट्रेन 15 मार्च, 2020 तक इस स्टेशन में रूकेगी। गोंदिया से आगे वडसा स्टेशन में इस ट्रेन के रूकने से बड़ी संख्या में यात्रियों को सुविधा मिलेगी। दोनों ही रूट की ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ा दिया गया है।