भिलाई। 27 जनवरी : कैंप -1, वार्ड 21, सुंदर नगर में दो भाइयों ने दबंगई दिखाते हुए रोड एवं नाली के ऊपर अवैध रूप से कब्जा कर लोहे का गेट लगाकर लोगों के आने जाने का आम रास्ता बंद कर दिया है। यह बात की शिकायत मोहल्ले वासियों ने निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी से की है।
मोहल्ले वासियों ने पत्र के माध्यम से निगमायुक्त को इस अवैध कब्जे के बारे में अवगत कराते हुए लिखा है कि भिलाई निगम के द्वारा बनाया गया सीमेंट रोड एवं नाली को विजय कुमार सिंह और विनय कुमार सिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर उस पर लोहे का गेट लगाकर उसे बंद कर दिया गया है। यह कि अवैध कब्जा करते समय ही नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 3 में लिखित शिकायत मोहल्ले वासियों के द्वारा किया गया। परंतु निगम के अधिकारियों के द्वारा अवैध निर्माण रोकने के लिए किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। इससे अवैध निर्माण करने वालों का हौसला बढ़ गया। मोहल्ले वासियों द्वारा 1100 नंबर पर भी अनेकों बार शिकायत किया गया, परंतु अभी तक उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके कारण मोहल्ले वासियों में भारी आक्रोश है। मोहल्ले वासियों ने आयुक्त से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द उक्त अवैध निर्माण को हटाया जाए। और लोगों के आने जाने के लिए रास्ता खोला जाए।