
बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी न किसी वजह को लेकर अक्सर स्टार्स के बीच लड़ाई और मनमुटाव की खबरें आती रहती हैं. बी टाउन में कब अच्छे दोस्त एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठते हैं पता ही नहीं चलता है. ऐसा ही एक मामला 2014 में सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच आया था. बात यहां तक पहुंच गई गई थी सलमान ने अपनी फिल्म सुल्तान से अरिजीत का गाना भी हटवा दिया था. इसके बाद उस गाने को सिंगर राहत फतेह अली खान से दोबारा गवाया गया था, लेकिन अब लग रहा है कि सलमान और अरिजीत के बीच सबकुछ ठीक हो गया है.
दरअसल, विक्की कौशल और नोता फतेही अपने म्यूजिक वीडियो ‘पछताओगे’ का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे. इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है, और सभी को यह पता है कि इस बार द कपिल शर्मा शो को सलमान खान प्रोड्यूसर कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर सलमान और अरिजीत के बीच सब कुछ ठीक नहीं होता तो अरिजीत के गाने का प्रमोशन सलमान के शो में कभी नहीं हो पाता. 2014 की घटना के बाद अरिजीत ने सलमान से माफी भी मांगी थी. उस समय तो नहीं लेकिन अब लगता है सलमान ने अरिजीत को माफ कर दिया है.