भिलाई। 25 मार्च : गुरु घासी दास सेवा समिति सतनाम भवन सेक्टर -6 भिलाई द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए 26,27 एवम् 28 मार्च को तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन सतनाम भवन सेक्टर-6 भिलाई में रखा गया है। समय प्रातः 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक एवम् संध्या 05 बजे से 07 बजे यह भारत सरकार की योजना है, इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है। सामाजिक बंधुओ से विनम्र निवेदन है कि आप अपने पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाएं और इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले शिविर में सभी का आधार कार्ड एवम् राशन कार्ड की मूल प्रति लाना अनिवार्य है।