
भिलाई-तीन। श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ सैकड़ों लोगों ने जलाभिषेक किया। सावन का चार सोमवार पडऩे के बाद भादो के पांचवे सोमवार को शिवभक्त ने उपवास कर भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की। इस दौरान पदुम नगर स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से भक्तों का दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए भीड़ लगी रही। पं. यूएस पाठक के द्वारा 10 बजे से पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करवाया गया। रुद्राभिषेक के पश्चात भोग भंडारा का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन श्री नीलकंठेश्वर बोल बम समिति पदुमनगर भिलाई-तीन के संयोजक खिलावन सिंह चौहान, संतोष गिरी गोस्वामी, रमेश दुबे, जितेन्द्र तिवारी, शीतल वर्मा, दुलेश पटेल, देवकुमार साहू, जगत राम साहू, मनीष बंसोड़, अशोक जैन, शंकर राव, किरण राव, श्रीमती गायत्री सिंह, श्रीमती मंदाकिनी गोस्वामी, सीमा चतुर्वेदी, रजनी दुबे, मीना देवांगन, सरस्वती बाई, प्रेमिन बाई सहित पदुम नगर के अनेक लोगों का सहयोग रहा।