RO No. 12276/54

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों अपनी दो अपकमिंग मूवीज ‘साहो’ (Saaho) और ‘छिछोरे’ (Chhichhore) के प्रमोशन में जुटी है। ‘साहो’ 30 अगस्त को रिलीज हो रही है तो ‘छिछोरे’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। श्रद्धा दोनों ही फिल्मों में लीड एक्ट्रेस हैं। ‘साहो’ में वह प्रभास (Prabhas) के साथ तो वहीं ‘छिछोरे’ में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ नज़र आएंगी। इस बीच इस बीच श्रद्धा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मराठी बोलती नज़र आ रही हैं।
यह वीडियो तब का है, जब श्रद्धा अपनी वैनिटी वैन में जा रही हैं। वहां मौजूद कुछ मीडियाकर्मी उनसे मराठी भाषा में सवाल पूछते हैं तो श्रद्धा भी बेहद प्यार से उसी भाषा में उनका जवाब देती हैं।